Hair Mask: महिलाओं की खूबसूरती उनके बालों से देखी जाती है, ऐसे में आज कल हर एक छोटे बडे़ फंक्शन में लोग अपने बालों को स्टाइलिंग करते है. जिससे कि उनके बालों को काफी ज्यादा नुकसान झेलना पड़ता है. ऐसे में जब ओवरस्टाइलिंग से बालों के डैमेज को असानी से ठीक नही किया जा सकता है. जिसमें कि लोग अक्सर बेहद मंहगे ट्रिटमेंट लेकर के अपने बालों को ठीक करानें के बारें में सोचते है. अगर आपके भी बाल स्टाइलिंग के कारण से काफी ज्यादा डैमेज हो चुके है. तो ये खबर आपके लिए है. जिसमें कि हम आपकेा कुछ ऐसे बेहतरीन उपायों के बारें में बतानें के लिए जा रहे है, जिनकी मदद से आप अपने बालों को बेहतर और शाइनी बना सकते है. तो आइए जानते है.
आज के इस आर्टिकल के दौरान हम आपको कुछ हेयर मास्क के बारें में बतानें के लिए जा रहे है. जिन्हें आप अपने बालों में लगा सकते है. जिनकी मदद से आप अपने बालों को अंदरूनी पोषण दे सकेंगे. तो ये है कुछ बेहतरीन हेयर मास्क
ब्रह्मी और भृंगराज से बना हुआ हेयर मास्क
आपको बतादें, कि अगर आप अपने बालों केा हेल्दी एंड शाइनी बनाना चाहते है, तो इसके लिए आपको थोड़ा सा ब्रह्मी पाउडर एक बाउल के अंदर लेना होगा. जिसके अंदर आपको थोड़ा सा भृंगराज पाउडर मिलाना होगा. इसमें आप चाहे तो थोड़ा सा आंवला पाउडर भी मिला सकते है. जिसमें आपकेा थोड़ा सा पानी मिलाकर के इसका एक अच्छा थिक पेस्ट तैयार कर लेना है. अब इसे आप अपने बालों में लगा सकते है. जिससे कि आपके बालों को काफी बेहतरीन फायदा मिलेगा. वहीं इससे आपके बाल काफी हद तक शाइनी और डैमेज फ्री भी हो जाएंगे.
दही और ऐलोवेरा से बना हुआ मास्क
आपकेा बतादें, कि बालों को ज्यादा से ज्यादा मजबूत शाइनी और हेल्दी बनानें के लिए आपको दही और ऐलोवेरा का एक मास्क तैयार कर लेना है. जिसे आप अपने बालों में अप्लाई कर सकते है. इससे आपके बाल काफी हद तक शाइनी बना सकते है.
ओटमील और नारियल तेल से बना मास्क
बालों को शाइनी बनानें के लिए आप अपने हेयर में ओटमील और नारियल से बने मास्क का इस्तेमाल कर सकते है. जिससे कि बालों में हुए डैमेज को आसानी से रिपेयर किया जा सकता है.