नई दिल्ली: नोकिया फोन कंपनी ने इंडियन मार्केट में कीपैड फोन से लेकर. नई टेक्नोलॉजी वाले 5G Smartphone मौजूद है. नोकिया इंडियन मार्केट में अपना दबदबा दिखाने और लगातार मार्केट में अपना विश्वास कायम रखने के लिए. आए दिन अपने नए नए 5G Smartphone लॉन्च कर रही है.
अब एक बार फिर से नोकिया ने सबके पसीने निकालते हुए. अपना एक नया मॉडल लॉन्च कर डाला है. इस खबर में हम बात कर रहें है. Nokia के न्यू हैंडसेट Nokia Swan 2023 Smartphone की.
इस Nokia Swan 2023 5G Smartphone में आपको कई सारे स्मार्ट फीचर्स मिलने वाले है. साथ ही इसमें आपको लॉग लाइफ बैटरी भी दी जा रही है. साथ ही साथ इसमें आपको बेहतरीन कैमरा क्वालिटी भी मिलेगी. लुक के मामले में ये फोन एकदम अट्रैक्टिव और ब्यूटीफुल है. जिसे देखकर सभी इसे खरीदने पर मजबूर हो जाएंगे.
Nokia Swan 2023 5G Smartphone के फीचर्स
सबसे पहले आपको इस फोन के डिस्प्ले के बारे में बता देते है. इसमें आपको 6.9 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी जाएगी. ये डिस्प्ले आपको फुल गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ मिलेगी.
फोन के वर्किंग सिस्टम की बात करें तो. ये 5 G Smartphone Andorid 12 पर वर्क करेगा. इसके स्टोरेज स्पेस की बात करें तो. इसमें आपको दो अलग अलग स्टोरेज वेरिएंट मिल रहे है. पहला स्टोरेज वेरिएंट 8GB और 12GB RAM के साथ है. और दूसरा वेरिएंट 128GB और 256GB ROM के साथ है.
Nokia Swan 2023 का कैमरा क्वालिटी
नोकिया के इस नए 5G Smartphone के कैमरा क्वालिटी की बात करें तो. इसमें आपको शानदार कैमरा क्वालिटी मिलने वाली है. इस फोन में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. प्राइमरी कैमरा इसमें आपको 64MP दिया गया है. बाकी के दो कैमरे इसमें 8MP + 2MP के दिए गए है. फ्रंट में आपको इसमें 16MP का वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फ्रंट कैमरा दिया गया है.