क्या टेबल साल्ट के अंदर पाए जाते है कैंसर से जुड़े माइक्रोप्लास्टिक, रिसर्च रिपोर्ट से आया सामने

दुनिया के लगभग हर एक हिस्से में सफेद नमक का इस्तेमाल किया जाता है

इस सफेद नमक से हमारे शरीर को हो सकते है बहुत से नुकसान

सफेद नमक के अंदर पाए जाते है कैंसर से जुड़े कण, रिसर्च रिपोर्ट आई सामने

इंडोनेशिया के अंडालस विश्वविधालय से रिपोर्ट आ रही है सामने, जिसमें कि ये बताया गया है कि ज्यादातर इस्तेमाल में लिये जाने वाला सफेद नमक आपको बेहद नुकसान पहुंचा सकता है

बताया जा रहा है, कि इसके अंदर माइक्रोप्लास्टिक के कणों को पाया जाता है, जिससे कि कैंसर हो सकता हैवि

सफेद नमक के सेवन से बहुत से लोगों को दिल से जुड़ी बीमारियों का सामना करना पड़ता है

वहीं रिसर्च से ये भी सामने आया है, कि जो पानी इस नमक को बनाने में इस्तेमाल किया जाता है उसके अंदर प्लास्टिक के कणों समेत रेत के कणों को भी पाया गया है

इस रिसर्च में तकरीबन 21 ब्रांड के नमक को टेस्ट किया गया, जिसमें कि ये पता चला है कि कंपनियां इस नमक को बनाने में समंदर के पानी का इस्तेमाल करती है जिसमें कि माइक्रोप्लास्टिक के कणों को पाया गया है

रिसर्च में नमक के अंदर प्लास्टिक फाइबर समेत कई हानिकारक कणों को भी पाया गया है