नई दिल्लीः महंगाई के दौर में भी हर किसी की पहली इच्चा होती है कि उसके पास एक आईफोन होना चाहिए। बजट कम होने के चलते लोग इस ख्वाब को पूरा नहीं कर पाते हैं, जिससे लोगों को दूसरे सस्ते फोन खरीदने पड़ते हैं। अब आपका बजट कम है और आप आईफोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो फिर देर नहीं करें।
आपको हम एक बेहतरीन तरीका बताने जा रहे हैं, जिससे आप आराम से आईफोन खरीदक घर ला सकते हैं। अब एप्पल के आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस पर बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है। डिस्काउंट ऐसा कि लोगों की भीड़ खरीदारी करने के लिए उमड़ रही है। डिस्काउंट भी कई हजार का दिया जा रहा है। इन फोन्स में फीचर्स ऐसे हैं, जो बाकी कंपनियों का जीना हराम कर रहे हैं।
इतने रुपये में खरीदें आईफोन 14
बड़ी टेक कंपनी एप्पल के आईफोन 14 पर बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलाव आप आईफोन 14 को भी डिस्काउंट पर खरीदकर घर ला सकते हैं, जिसके लिए कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा। आईफोन 14 प्लस फ्लिपकार्ट पर अभी 71,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज़ सेल में आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस पर छूट प्रदान की जा रही है।
आईफोन 14 के बाकी सभी फोन पर भी 14,000 रुपये की छूट के साथ बेचा जा रहा है। साथ ही आईफोन 14 खरीदने वाले ग्राहक ICICI Credit Card ट्रांजैक्शन के साथ 1000 रुपये की छूट प्रदान की जा रही है। आईफोन 14 को फ्लिपकार्ट से 64,999 रुपये के दाम पर खरीदने का काम किया जा सकता है।
वहीं, बात करें आईफोन 14 प्लस की तो 16,000 रुपये के डिस्काउंट का डिस्काउंट मिल रहा है। ICICI Credit Card ट्रांजैक्शन के जरिए 2,000 रुपये के डिस्काउंट मिल रहा है। मतलब कि iPhone 14 Plus को 71,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर खरीदने का ख्वाब पूरा किया जा सकता है। लिया जा सकता है।