Rahul Gandhi: आपको बतादें, कि हाल ही में पिछली पेशी के दौरान राहुल गांधी को जमानत दे दी गई थी. जहां पर कल यानि शनिवार के दिन वे कोर्ट में पेश नही हो सके. उनसे जब ये पूछा गया कि आखिर वे क्यों कोर्ट में पेश नही हुए तो उन्होनें न्याय यात्रा में शामिल होने की बात कही. जिसके कारण से कोर्ट में अपनी पेशी नही दे पाए. ऐसे में आपकेा बतादें, कि एमपीएमएलए न्यायालय के न्यायाधीश योगेश यादव ने उन्हें 13 मार्च को फिर से पेश होने के लिए कोर्ट में उपस्थित होने का आदेश जारी कर दिया है.
क्या है मामला?
आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि कांग्रेस पार्टी के नेता और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर गृह मंत्री अमित शाह के अभद्र शब्द इस्तेमाल करने का और मानहानी का केस जारी किया गया था. जिसके चलते उन्हें उन्होनें 20 फरवरी को कोर्ट के सामने पेश होना पड़ा था. इसके साथ ही में उन्होनें अपनी जमानत कराई थी. ऐसे में उन्हें कल यानि 2 मार्च को कोर्ट में पेश होने का आदेश जारी किया गया था. जिसमें कि उन्होनेें अपनी व्याख्या में बताया कि किस प्रकार न्याय यात्रा में शामिल होने के कारण से वे कोर्ट में अपनी पेशी नही दे पाए. ऐसे में कोर्ट ने आने वाली 13 मार्च के लिए एक बार फिर से राहुल गांधी को उपस्थित होने का आदेश जारी कर दिया है.
जानकारी के लिए बतादें, कि 15 जुलाई साल 2018 के दौरान भाजपा नेता विजय मिश्र जो कि सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष भी है. उन्होनें राहुल गांधी के खिलाफ एक बड़ा परिवाद जारी किया है. जिसमें कि उन्होनें राहुल गांधी के खिलाफ एक वीडियो भी दिखाई थी. बतादें, कि वीडियो के दौरान राहुल गांधी गृह मंत्री अमित शाह को हथियारे कहते हुए नजर आ रहे थे. जिसके कारण से उन पर ये केस जारी किया गया था.