नई दिल्ली: झारखंड के दुमका में शुक्रवार देर रात एक स्पेनिश महिला के साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया गया. घटना हंसडीहा थाना क्षेत्र के अंदर दर्ज करदी गई है. जानकारी के मुताबिक, महिला और उसका पति बाइकर्स हैं और वे दुमका के कुंजी गांव में टेंट लगाकर रह रहे थे. घटना के वक्त दंपती बाइक से बिहार के भागलपुर जाने के लिए निकले थे. माना जा रहा है कि करीब 8 से 10 लोगों ने इस अपराध को अंजाम दिया है और पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है.
जांच पड़ताल जारी
मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) टीम का गठन किया गया है। फोरेंसिक विशेषज्ञों को भी इसमें शामिल किया गया है. महिला और उसका पति टूरिस्ट वीजा पर भारत आए थे. वे एशिया भर में एक बड़ी यात्रा पर थे. दंपति पहले पाकिस्तान गए, जहां से वे दुमका पहुंचने से पहले बांग्लादेश गए. वे झारखंड से नेपाल जाने की योजना बना रहे थे. स्पेनिश महिला का फिलहाल सरैयाहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. दुमका के पुलिस अधीक्षक शुक्रवार की रात घटनास्थल पर गये और तब से वहीं डेरा डाले हुए हैं. फिलहाल मामले की जांच चल रही है और हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है.





