आज जानिए भारत के सबसे अमीर राज्यों के बारें में, पढ़िए डीटेल्स

अर्थव्यवस्था से पता चलता है कौनसा राज्य है सबसे अमीर

जीडीपी से पता चलती है देश की वेल्थ, भारत के इन राज्यों से आता है सबसे ज्यादा पैसा

जीडीपी की मदद से निकाली जा सकती है किसी भी राज्य की वेल्थ और अमीरी

नंबर वन पर शामिल है भारत का राज्य महाराष्ट्र, यहां की जीडीपी है तकरीबन 38.79 लाख

28.3 लाख करोड़ की जीडीपी के साथ दूसरे नंबर पर शामिल है तमिल नाडू

तीसरे नंबर पर 25.62 लाख करोड़ की जीडीपी के साथ गुजरात का नाम है दाखिल

25 लाख करोड़ रूपये की जीडीपी को लिए चौथे नंबर पर कर्नाटका राज्य का नाम है शामिल

पांचवें स्थान पर उत्तर प्रदेश, जीडीपी है तकरीबन 24.39 लाख करोड़