Holiday Destination: हर कोई अपनी व्यस्त जिंदगी के कुछ खास पल अपने परिवार के साथ में बिताना चाहता है. ऐेसे में लोग बहुत सी जगहों पर घूमने के लिए जाते है. तो अगर आप भी अपने परिवार के साथ में कही घूमने जानें का प्लान बना रहे है, तो ये खबर आपके लिए काफी कारगर साबित होने वाली है. दरअसल, आज के इस ब्लाॅग में हम आपको एक ऐसी बेहतरीन जगह के बारें में बतानें के लिए जा रहे है, जहां पर जाकर के आपको सुकून का पता चलेगा. आज के इस ब्लाॅग में हम बात कर रहे है, राक्छम के बारें में. जहां पर आप अपने परिवार या फिर आप अपने करीबी के साथ जा सकते है. आपको बतादें, कि राक्छम का ये गांव हिमाचल प्रदेश में बसा हुआ है. जहां पर बेहद शांती आपको मिल जाएगी. तो चलिए जानते है इस गांव के बारें में.
राक्छम गांव
अगर आप किसी ऐसी जगह की तलाश कर रहे है, जहां पर जाकर के आपको सुकून मिल सके. इसके साथ ही में आप बेहतरीन वादियों का लुत्फ उठा सके. तो राक्छम गांव आपके लिए बेहतरीन साबित हो सकता है. आपको बतादें, कि राक्छम गांव हिमाचल प्रदेश के अंदर बसा हुआ एक बेहद खूबसूरत गांव है. जो कि समुद्र तल से करीबन 10 हजार की फीट की उचाई पर बसा हुआ है. यहां पर देखनें के लिए आपको सुंदर पहाड़, बर्फ से ढके पहाड़ और दूर दूर तक संुदर वादियां देखनें को मिल जाती है. जिस नजारे का लुत्फ आप उठा सकते है. आपकेा बतादें, कि यहां पर बस्पा नाम की नदी बहती है. जो कि यहां की खूबसूरती को और ज्यादा बढ़ा देती है. ऐसे में अगर आप अपने परिवार के साथ यहां पर जाते है, तो आप एक बेहद शानदार समय अपने परिवार के साथ में बिता सकेंगे. वहीं आपको बतादें, कि यहां पर जानें के लिए आपकेा ज्यादा बजट की भी जरूरत नही है. आप महज 7 से 8 हजार रूपये में पूरा राक्छम घूम सकते है. और अच्छा टाइम बिता सकते है.