India-Maldives Relation: जैसा कि हम सभी लोग जानते है, कि इस समय भारत और मालदीव के बीच में काफी ज्यादा तनाव की स्थिति बनी हुई है. जहां पर इस तनाव के बीच में एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जिससे कि ये पता चल रहा है, कि अब भारत और मालदीव के बीच रिश्तों में कुछ हद तक सुधार देखा जा रहा है. बताया जा रहा है, कि भारत एक बार फिर से मालदीव के करीब आ रहा है. रिपोर्ट से ये पता चला है, कि मालदीव के रक्षा मंत्रालय ने हाल ही में भारत के पायलट को हेलिकाॅप्टर उड़ाने की मंजूरी दे दी है. जहां पर ये भी बताया जा रहा है, कि मालदीव पर इस हेलिकाॅप्टर को उड़ाने के लिए भारत से कुछ लोगों को समूह भी जल्द ही मालदीव में आने वाला है. ऐसे में ये अंदाजा लगाया जा सकता है, कि एक बार फिर से मालदीव और भारत के संबंधों में कुछ हद तक बेहतरी देखनें को मिल रही है.
रिपोर्ट से ये पता चला है, कि भारत की तरफ से मालदीव को ये सभी हेलिकाॅप्टर कुछ स्वास्थय संबंधी चीजों को देखते हुए दिए जा रहे है. आपकेा बतादें, कि अभी थोड़े ही दिनों पहले इन हेलिकाॅप्टर के संचालन पर रोक लगा दी गई थी. जिसमें कि मालदीव में मौजुद विपक्षी दलों की तरफ से सरकार को काफी खिंचाई का सामना करना पड़ा था. ऐसे में मालदीव ने बाद में भारत के हित में ही अपने फैसले को सुनाया है. इसके साथ ही में आपको बतादें, कि भारत के साथ मालदीव के रिश्तों को बेहतर होते हुए देखते ही चीन में इस बात की चिंता हो चुकी है. ऐसा इसलिए है, क्योंकि चीन कभी भी मालदीव और भारत के रिश्तों को बेहतर होते हुए नही देखना चाहता है. जिसके कारण से अब चीन देश में भारत और मालदीव के संबंधों को लेकर के टेंशन बन चुकी है. बतादें, कि मालदीव में बनी मुइज्जू सरकार के बाद से ही भारत और मालदीव के रिश्तों में कड़वापन आता देखा जा रहा था. जहां पर मालदीव के साथ चीन के संबंध काफी बेहतर हो चुके है. ऐसे में एक बार फिर से भारत और मालदीव के संबंध बेहतर होते देखे जा रहे है.