नई दिल्ली: वोडा फोन और आइडिया(वीआई)की ओर से अब तमाम ऐसे प्लान चलाए जा रहे हैं, जो यूजर्स के दिलों पर राज कर रहे हैं। अगर आपके पास वीआई का सिम है तो फिर इस खबर को ध्यान से पढ़ने की जरूरत है, क्योंकि अब कई प्लान हैं, जो वरदान है। वीआई यूजर्स के लिए बहुत छोटे और कम खर्च वाले प्लान लेकर आये हैं, जिसे देख बाकी कंपनी का दम निकल रहा है। आप एक बार रिचार्ज कराकर खूब इंटरनेट और कॉलिंग का मजा ले सकते हैं। इसमें एक सस्ते-सस्ते कई प्लान शामिल हैं, जिन्हें जानना जरूरी होगा। अगर आपने इन प्लान्स का रिचार्ज कराने में देरी की तो फिर पछतावा करना होगा, क्योंकि बार-बार ऐसे मौके नहीं आते हैं, जो आपके लिए बहुत ही जरूरी हैं।
यह प्लन बना यूजर्स की पसंद
वीआई के कई प्रीपेड प्लान ऐसे हैं, जो यूजर्स के चहेते बनें हैं, जिन्हें कराने को लेकर लोगों में काफी उत्साह दिख रहा है। इन प्लान की कीमत 99 रुपये, 107 रुपये और 111 रुपये तय की गई है। वीआई में सबसे किफायती प्लान 99 रुपये रखा गया है। इसमें यूजर्स को 28 दिन की वैलिडिटी प्रदान की जा रही रही है। इसमें 99 रुपये का टॉक टाइम और 200mb डेटा की सुविधा भी दी जा रही है। प्लान के साथ मुफ्त में SMS की सुविधा नहीं दी जा रही है।
वीआई का यह प्रीपेड प्लान बना लोगों की पसंद
देश की धाकड़ टेलीकॉम कंपनियों में गिने जाने वाली वीआई Vi का 107 रुपये वाला प्लान 30 दिनों की वैधता के साथ गदर मचा रहा है। इसमें 107 रुपये का टॉक टाइम शामिल किया जाता है। इसके अलावा 200mb डेटा की सुविधा मुहैया कराई जा रही ही है। इसमें भी 99 रुपये वाले प्लान की तरह SMS की सुविधा प्रदान नहीं की जाती है।