ये है दुनिया की सात सबसे अमीर महिलांए, जानिए इनके बारें में पूरी डीटेल्स

ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के अनुसार,पहले नंबर पर शामिल है लोरियाल कंपनी के फाउंडर यूजीन शूएलर की पोती का नाम, जिनका नाम है फ्रांकोइस बेटेनकोर्ट मेयर्स

रिपोर्ट के मुताबिक पता चला है, कि फ्रांकोइस बेटेनकोर्ट मेयर्स के पास 91.7 बिलियन अमेरिकी डॉलर की संपत्ति मौजुद है

19वें नंबर पर शामिल है ए लिस वाल्टन का नाम, इनके पास मौजुद है 70 बिलियन डॉलर की संपत्ति, वॉलमार्ट कंपनी के फाउंडर सैम वाल्टन की बेटी है

दुनिया की तीसरी सबसे अमीर महिलाओं में जूलिया कोच का नाम है शामिल

कोच समूह की सीईओ जूलिया कोच के पास मौजुद है 60.1 बिलियन डॉलर तक की संपत्ति

चौथे नंबर पर शामिल है जैक्लीन मार्स का नाम, इनके पास 39.8 बिलियन डॉलर की संपत्ति मौजुद है

जैक्लीन मार्स, कैडी कंपनी मार्स के एक फाउंडर फ्रैंक मार्स की पत्नी है

मैकेंजी स्काट का नाम पांचवे नंबर पर दुनिया की सबसे अमीर महिलाओं की लिस्ट में शामिल है

मैकेंजी स्काट के पास 34.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर की संपत्ति मौजुद है 

छठे नंबर पर मरियम एडेलसन का नाम शामिल, इनके पास है तकरीबन 33.8 बिलियन अमेरिकी डॉलर की संपत्ति