Expired Makeup Products: महिलाओं को मेकअप का बेहद शौक होता है, ऐसे में अक्सर महिलांए मेकअप को खरीदना बेहद पसंद करती है. जिसमें कि मेकअप का जैसे ही केाई नया सामान आता है. तो महिलांए उसे खरीदने के लिए पहुंच जाती है. ये मेकअप प्रोडक्टस कई बार बेहद मंहगे होते है. जिनके लिए हजारों रूपये खर्च करने पड़ते है. ऐसे में बहुत सी बार ये प्रोडक्टस रखें हुए ही एक्सपायर और खराब हो जाते है. जिससे कि इन्हें फेंकना पड़ता है. अगर आपके घर में भी ऐसे ही कई एक्सपायर प्रोडक्टस मौजुद है. तो आज का ये आर्टिकल आपके लिए है. जिसमें कि हम आपको कुछ ऐसे ही तरीकों के बारें में बतानें के लिए जा रहे है, जिनकी मदद से आप इन प्रोडक्टस को स्टोर कर के और किसी और काम में इस्तेमाल कर सकते है. तो आइए जानते है, कि क्या है वो सभी तरीके.
पहला है आईशैडो
आपको बतादें, कि हमारे मेकअप में आईशैडो का इस्तेमाल आंखों को ज्यादा से ज्यादा खूबसूरत बनानें के लिए किया जाता है. अब ऐसे में ये प्रोडक्ट कई बार रखें हुए ही खराब हो जाता है. जिसका इस्तेमाल आप किसी और काम में कर सकते है. आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि अगर आपकी आईशैडो पैलेट खराब हो चुकी है तो ऐसे में आप इसे नेलपेंट में डाल कर के एक न्यू शेड बना सकते है. जिससे कि आपके लिए नेलपेंट का एक न्यू शेड बनकर के तैयार हो जाएगा.
दूसरे नंबर पर लिपबाम
आपको बतादें कि अगर आपकी लिपबाम रखें हुए खराब हो चुकी है. तो ऐसे में आप इसका इस्तेमाल अपने जूतों के लिए कर सकते है. जिसमें कि आप एक्सपायर हो चुकी लिपबाम को जूतों की चमक बढ़ाने के लिए कर सकते है.
तीसरे नंबर पर टोनर
कई बार टोनर का सही इस्तेमाल ना होने पर हम इसे यू ही फेक देते है. जिससे कि हमारा नुकसान हो जाता है. क्योंकि मार्केट में इनकी कीमत काफी ज्यादा होती है. तो ऐसे में अगर आपका टोनर एक्सपायर हो चुका है, या फिर किसी काम का नही है, तो आप इसे अपने फोन या लैपटाॅन की स्क्रीन को साफ रखनें के लिए कर सकते है. जिससे कि आपके लैपटाॅप और फोन की स्क्रीन चमकती रहेगी.
परफ्यूम
अगर आपका परफ्यूम खराब हो चुका है, या फिर आपके परफ्यूम की डेट एक्सपायर हो चुकी है. तो ऐसे में आप इसका इस्तेमाल कई तरीकों से कर सकते है. जैसे कि आप अपने रूम में इसका छिड़काव कर सकते है. जिससे कि आपके रूम में एक भिनी सी खुशबू बनी रहेगी. ऐसे में आप इसका अच्छे से इस्तेमाल कर सकते है.