नई दिल्ली: इन दिनों इंडियन मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड काफी तेजी से देखी जा रहीं है. ज्यादातर सभी ग्राहक अब इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहें है. ग्राहक की डिमांड को समझते हुए. सभी टू व्हीलर निर्माता स्कूटर कंपनियां. अपनी अपनी नई नई इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में उतार रहीं है.
कुछ कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर की तो इतनी प्री बुकिंग हो चुकी है. की लोग तीन से चार महीने स्कूटर घर लाने का लंबा इंतजार कर रहें है. अगर आप भी नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने का मन बना चुके है. तो आपको बता दें मार्केट में एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर बहुत ही. कम कीमत में ज्यादा फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ आपको मिलने वाला है.
इस खबर में हम बात कर रहें है. Okinawa कंपनी का OKHI-90 इलेक्ट्रिक स्कूटर की. कंपनी द्वारा इसको बहुत जल्द भारतीय सड़कों पर उतार दिया जायेगा. बता दें इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग होना भी शुरू हो चुकी है. आपको बता दें आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी की ऑफिकेल वेबसाइट पर. मात्र 2000 रुपए में इसकी बुकिंग कर सकते है. आइए आपको इसमें मिलने वाले फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में डिटेल से बताते है.
Okinawa OKHI-90 EV Features
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो. इसमें आपको दमदार और पावरफुल बैटरी के साथ साथ. कई सारे एडवांस और डिजिटल फीचर्स मिलने वाले है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको Assisted Breaking System (ABS) सिस्टम. इमरजेंसी ब्रेक जैसी सुविधाएं दी गई है. इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको कई अन्य डिजिटल फीचर्स दिए गए है.
OKHI-90 में दमदार बैटरी
इस स्कूटर में बैटरी की बात करें तो. इसमें आपको 3.6 kWh पावर की दमदार और पावरफुल बैटरी दी गई है. साथ ही साथ इसमें आपको चार अलग अलग कलर ऑप्शन भी उबलब्ध मिलने वाले है. इस स्कूटर के वजन उठाने की बात करें तो. ये स्कूटर 150 किलोग्राम तक वजन उठाने में सक्षम है. आओ आराम से कोई भी सामान इसपर रख कर ला सकते है.
OKHI-90 की कीमत
कीमत की बात करें तो. इस आने वाले नए OKHI-90 इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1,86006 रुपए होने वाली है. ये इसकी एक्स शोरूम कीमत है. साथ ही साथ इस स्कूटर को खरीदने के लिए. आप फाइनेंस प्लान भी ले सकते है. अगर आप भी ये इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे है. तो आप Okinawa कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर. इस स्कूटर को मात्र 2000 रुपये डीलर प्री-बुकिंग कर सकते है.