Ubtan Benefits: आज के लाइफस्टाइल के चलते लोगों को स्किन से जुड़ी कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में अलग अलग तरह के प्रोडक्टस को इस्तेमाल कर लोगों के चेहरों पर भी कई तरह की परेशानियां होने लग जाती है. जैसे कि पिंपलस, पिगमेंटेशन और कालापन. ऐसे में इन्हें खत्म करने के लिए लोग काफी मंहगे ट्रिटमेंट का इस्तेमाल करते है. अगर आप भी स्किन से जुड़ी किसी परेशानी में है. तो ये ब्लाॅग आपके लिए है. जिसमें कि हम आपको कुछ ऐसे बेहतरीन उपायों के बारें में बतानें के लिए जा रहे है, जिनकी मदद से आप अपनी स्किन को काफी सुंदर और बेहतर बना सकते है. आज के इस ब्लाॅग में हम आपको उबटन के इस्तेमाल के बारें में बतानें के लिए जा रहे है. तो आइए जानते है, इसके फायदों के बारें में.
डेड स्किन सेल्स को करें दूर
आपको बतादें, कि अगर उबटन से बनें फेस पैक का इस्तेमाल करते है. तो इससे आपके फेस पर मौजुद सभी डेड स्किन सेल्स को आसानी के साथ हटाया जा सकता है. इसके लिए आप उबटन के अंदर बेसन को मिक्स कर के भी लगा सकते है. जिससे कि स्किन को अच्छे से एक्सफोलिएट किया जा सकता है. अगर आप त्वचा बेजान या रूखी हो चुकी है. तो ऐसे में भी आप बेसन और उबटन का इस्तेमाल कर सकते है.
त्वचा को करें मॉइस्चराइज
वहीं अगर आपकी त्वचा बेहद ड्राई और रूखी रहती है. तो ऐसे में आप अपने चेहरे पर उबटन और दही को मिक्स कर के लगा सकते है. आपको बतादें, कि उबटन के अंदर दूध, दही और शहद को मिक्स कर के लगानें से आपकी चेहरे पर नमी को बरकरार रखा जा सकता है. वहीं इसकी मदद से आपकी स्किन को आसानी के साथ माॅइस्चराइजड किया जा सकता है.
त्वचा को बनाए ब्राइट
अगर आपकी त्वचा काफी काली रहती है या फिर पिग्मेंटेशन रहती है. तो ऐसे में आपको उबटन के अंदर हल्दी और चंदन को मिक्स कर के लगाना चाहिए. इसकी मदद से आप अपनी त्वचा को ब्राइट बना सकते है.