Kisan Protest: आपको बतादें, कि देश के अंदर लोकसभा चुनाव होने जा रहे है. जहां पर हाल ही में एक बार फिर से किसानों ने विरोधन प्रदर्शन शुरू कर दिया है. अब ऐसे में सरकार के लिए ये बेहद चिंता की बात बनती जा रही है. इस विरोध प्रदर्शन को लेकर के हरियाणा और पंजाब की सरकार काफी मुश्किलों में पड़ सकती है. ऐसा इसलिए है, क्योंकि लोकसभा चुनाव सिर पर बने हुए है. जहां पर किसानों ने अपना विरोध प्रदर्शन अब शुरू कर दिया है. वहीं आपको बतादें, कि पंजाब सरकार इस विरोधा प्रदर्शन को रोकने के लिए कई मुमकिन प्रयास कर रही है. जहां पर सरकार विरोध को रोकने के लिए केंद्र सरकार से डायरेक्ट काॅनटेक्ट में बनी हुई है. इसके साथ ही में हरियाणा सरकार भी इस विरोध को रोकने के लिए प्रयास करती नजर आ रही है. आपको बतादें, कि हाल ही में हरियाणा से दिल्ली जानें वाले लगभग सभी सीमांए बंद कर दी गई है. जिससे कि किसानों को दिल्ली जानें से रोका जा सके.
आपको बतादें, कि मुख्यमंत्री ने साफ तौर पर ये जाहिर किया है, अगर किसानों के द्वारा कोई भी जानकारी मांगी जाए तो उन्हें पूर्ण रूप से उसे उपलब्ध कराया जाए. इसके साथ ही में सभी विभागों को अपनी रिपोर्ट जारी कर देने के लिए कहा गया है. वहीं पंजाब के सीएम भगवंत मान ने अपने बयान में ये भी कहा है, कि अगर उन्हें इस विरोध प्रदर्शन को लेकर के मीटिंग भी करनी पड़े तो वे करेंगे. उनका कहना है, कि किसानों की परेशानी को बैठक के दौरान हल किया जा सकता है. विरोध के जरिए इन्हें हल नही किया जा सकता है.
आपको बतादें, कि किसानों के इस विरोध प्रदर्शन के लिए कई चीजें सामने आ रही है. जिसमें कि ये बताया जा रहा है, कि आने वाले कुछ ही महीनों में देश के अंदर लोकसभा के चुनाव आने वाले है. जहां पर किसानों से सरकार कोई टकराव हाल ही तौर पर नही बनाना चाहती है.