नई दिल्ली: राहुल गांधी ने अपनी न्याय यात्रा के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोलते गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री का जन्म ओबीसी परिवार में नहीं हुआ, बल्कि वह सामान्य जाति से हैं. साथ ही राहुल ने कहा प्रधानमंत्री मोदी की जाति की कोई पहचान नहीं वो देश को धोखा देने का काम कर रहे है. ये सारे आरोप राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर लगाएं है.
इसी के साथ राहुल ने कहा जब भी भाजपा कार्यकर्ता आपके पास आएं तो उन्हें एक बात बताएं कि हमारे प्रधानमंत्री ने पूरे देश से झूठ बोला कि वह पिछड़े वर्ग से हैं. उनका जन्म पिछड़े वर्ग में नहीं हुआ, वे सामान्य जाति से हैं. आप इसे प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता को बताएं. राहुल ने Odisha में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के के दौरान एक सार्वजनिक रैली में यह सारी बातें बोली है.
भाजपा का राहुल को जवाब
पीएम मोदी पर राहुल गांधी की इस टिप्पणी पर सत्तारूढ़ भाजपा की ओर से तीखी प्रतिक्रिया दी गति है.उनके मीडिया सेल प्रभारी अमित मालवीय ने कांग्रेस सांसद के दावे को ”सरासर झूठ” बताया है. साथ ही कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी जाति को ओबीसी के रूप में अधिसूचित करवाया. गुजरात के मुख्यमंत्री बने. राहुल गांधी ने जो कुछ भी कहा यह सरासर झूठ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जाति को 27 अक्टूबर, 1999 को ओबीसी के रूप में अधिसूचित किया गया था, उनके गुजरात के मुख्यमंत्री बनने से पूरे 2 साल पहले,” जवाहरलाल नेहरू से लेकर राहुल गांधी तक ओबीसी के खिलाफ रहे हैं.”
आगे उन्होंने जानकारी दें कि ऐसा तब हुआ है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में संसद में खुद को ‘सबसे बड़ा ओबीसी’ कहा था और कांग्रेस पर पिछड़े समुदायों के नेताओं के साथ व्यवहार करते समय पाखंड में लिप्त होने और दोहरे मानदंड अपनाने का आरोप लगाया था.
कांग्रेस ओबीसी को बर्दाश्त नहीं कर सकती. वो गिनती करते रहते हैं कि सरकार में कितने ओबीसी हैं. क्या आप (कांग्रेस) यहां (खुद की ओर इशारा करते हुए) सबसे बड़े ओबीसी को नहीं देख सकते? पीएम मोदी ने सोमवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर ‘धन्यवाद प्रस्ताव’ के जवाब में यह सब कहा.