Sunita Baby: हरियाणवी डांसर सुनीता बेबी इतनी मस्त और बेहतरीन हॉट अदाओं वाली डांसर है कि उनका डांस देखकर हर कोई पिघल जाता है. हर कोई उनका डांस का इस कदर दीवाना है कि किसी को भी पता चल जाए की हरियाणवी डांसर सुनीता बेबी का शो यहां हो रहा है तो भीड़ ऐसी तादात में मौजूद हो जाती है कि लोगों का खड़ा होना भी मुश्किल होता है.
एक ऐसा ही नजर एक डांस वीडियो में देखने को मिला जहां पर सुनीता बेबी डांस कर रही है और इतनी भीड़ मौजूद है कि पैर रखने तक की जगह नहीं है. अगर आप इस वीडियो पर नजर डालेंगे तो इसको फिर से देखना पसंद करेंगे. हालांकि यह वीडियो कम समय का है यानी कि एक शॉर्ट वीडियो के तौर पर यूट्यूब पर डाला गया है.
आपको बता दे हरियाणवी डांसर इस डांस वीडियो में हरियाणवी गाने पर नहीं बल्कि बॉलीवुड के गाने पर मस्ती भरी अदाओं को दिखाकर सभी को दीवाना करते हुए दिख रही है.
अगर आप मौजूद भीड़ को इस वीडियो में देखेंगे तो भीड़ भी फुल एंजॉय करके सुनीता बेबी के एक-एक डांस स्टेप को इंजॉय कर रही है और एंटरटेनमेंट के तौर पर ले रही है.