Congress: हाल ही में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कांग्रेस पार्टी के उपर बड़ा सवाल खडा कर दिया है. जिसमें उन्होनें कांग्रेस नेताओं को गांधी और नेहरू की सोच के पार सोचने की सलाह कांग्रेस पार्टी को दी है. आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि अभी हाल ही में कुछ दिनों पहले जयपुर के अंदर लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन किया गया था. जिसमें शर्मिष्ठा मुखर्जी ने इस बारें में बताया है, जिसमें उन्होनें कांग्रेस पार्टी पर अपने बयान को लेकर कहा है कि कांग्रेस पार्टी के लिए ये बेहद जरूरी है, कि वे गांधी और नेहरू की सोच से हटकर के सोचें और कार्य करें. अपने बयान में उन्होनें ये भी बताया है, कि वे कांग्रेस समर्थक है, जिसमें उन्हें पार्टी को लेकर के काफी चिंता जताई है.
कांग्रेस पार्टी को जरूरत है एक नए चेहरे की
आपको बतादें, कि कांग्रेस पार्टी के शर्मिष्ठा मुखर्जी ने बताया है, कि अब कांग्रेस पार्टी को अब एक नए चेहरे की जरूरत है. जिसमें कि कांग्रेस का पहला चेहरा राहुल गांधी रहे है. परंतु साल 2014 और 2019 में कांग्रेस पार्टी को काफी बड़ी हार का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद से कांग्रेस पार्टी को एक नए चेहरे की जरूरत है. ऐसे में उन्होनें अपने पिता जी की और कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को लेकर के भी एक बात बताई, जिसमें उन्होनें उनकी वार्ता को लेकर के कहा, कि एक कमजोर सरकार चलाने के बेहतर ये है, कि विपक्षी पार्टी में बैठा जाए.
साथ ही उन्होनें अपने भाजपा पार्टी में शामिल होने वाली बात को भी पूरी तरह से खारिज कर दिया है. उन्होनें बयान देते हुए इस बात की पुष्टि की है, कि वे एक पक्की कांग्रेसी है और वे भाजपा में शामिल नही होने वाली है.