नई दिल्ली: लौंग एक ऐसी सामग्री है जो आपको आसानी से इंडियन किचन में मिल जाएगी. लौंग का इस्तेमाल लगभग हर घर के रसोई में होता है. इसमें कई सारे गुड मौजूद होते हैं जो सेहत के लिए काफी लाभकारी होते हैं. तो आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि अगर आप सोने से पहले रात भर मुंह में अपने लौंग को रख लेते है तो इस से आपको क्या क्या लाभ मिलेगा.
मुंह की बदबू दूर
ब्रश करने के बावजूद भी अगर आपके मुंह से बदबू आने की समस्या है तो आप इसके लिए मुंह में रात भर लौंग को रख लें. इस नुस्खे को अप्लाई करने से आपके मुंह में आ रही दुर्गंध सुगंध में बदल जाएगी. आप ऐसा एक से दो हफ्ते कर के देख सकते है. इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है.
कफ में दिलवा देगी आराम
सर्दियों में अक्सर कई लोगों को खांसी की दिक्कत हो जाती है. ऐसे में आप भी अपनी सर्दी और खांसी को दूर करने के लिए रात भर लौंग को मुंह के अंदर रख कर सो सकते है. इस से आपकी खांसी दूर होगी यह एक अच्छा घरेलू और जल्द असर करने वाला नुस्खा है.
सर्दी भी दूर
सर्दी में सभी को सर्दी लगना आम है. ऐसे में इस सर्दी से कई बार और बीमारी बढ़ जाती है, लेकिन आप अगर रात को मुंह में एक दो लौंग डाल लेंगे तो इस से आपके सीने पर जमी हुई ठंड दूर हो जायेगी.
दांत का दर्द दूर
अगर आपके दांत में दर्द है तो आप इस दर्द को दूर कर सकते है रात को मुंह में लौंग रख के. यह नुस्खा आपके दर्द में अपको राहत देगा.
पाचन एकदम फिट
आप इस लौंग वाले नुस्खे को आजमाकर अपने पाचन क्रिया को भी एकदम फिट और दुरुस्त कर सकते हैं. ऐसे कई लोग हैं जिनको पाचन क्रिया में काफी दिक्कत रहती है जिसकी वजह से वह ठीक से खाना भी नहीं खा पाते तो ऐसे में वह सभी लोग यह नुस्खा आजमाकर अपनी पाचन वचन क्रिया को फिट रख सकते हैं.