नई दिल्ली: बेहतरीन ठुमके के साथ अगर आपको किसी हरियाणवी डांसर का डांस देखना है, तो आप इंटरनेट पर किसी और का नाम सर्च न करके, सपना चौधरी का नाम सर्च कर लीजिए. सपना चौधरी के आपको एक से बेहतरीन एक बिंदास और पावरफुल डांस परफॉर्मेंस मिल जाएंगे.
हर एक वीडियो में खूबसूरत अंदाज में टाइट फिटिंग वाले सूट में बेहतरीन फुल एनर्जी के साथ सपना चौधरी आपको नाचते हुए दिख जाएगी. एक ऐसे ही वीडियो की आज इस खबर में हम बात करने वाले हैं जो इंटरनेट पर खूब देखा जा रहा है और लोगों के दिलों पर छा रहा है.
वीडियो में बेहतरीन अदाओं के साथ इस कदर जमकर सपना चौधरी काले सूट में नाचे हैं कि लोग उनके एक-एक डांस स्टेप को देखकर जमकर सीटियां बज रहे हैं. लोगों को सपना चौधरी का डांस इस कदर भा गया कि लोग जमकर नोट भी बरसाने लग गए. यहां तक की सपना चौधरी सभी हरियाणवी डांसर को आज भी दमदार टक्कर देते में सक्षम है.