नैस्डैक-लिस्टेड एयरस्पैन नेटवर्क्स और जियो प्लेटफॉर्म्स की सब्सिडियरी कंपनी रैडिसिस कॉर्पोरेशन ने एक एग्रीमेंट साइन किया है। रैडिसिस लोन मुक्त, कैश मुक्त आधार पर 60 मिलियन डॉलर में मिमोसा का अधिग्रहण करेगी. मिमोसा के पास WiFi 5 और नई वाईफाई 6E टोक्नोलॉजी पर आधारित पॉइंट-टू-पॉइंट और पॉइंट-टू-मल्टी-पॉइंट प्रोडक्ट्स का पोर्टफोलियो है.एयरस्पैन ने कॉस्ट इफेक्टिव फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस नेटवर्क कनेक्शन को टारगेट करने के लिए 2018 में मिमोसा नेटवर्क को अधिग्रहित किया था। मिमोसा का जियो प्लेटफॉर्म्स के साथ ट्रांजैक्शन रेगुलेटरी शर्तों के अधीन है।
प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में WiFi 5 और नई WiFi 6E तकनीक
मिमोसा नेटवर्क्स के पास WiFi 5 और नई WiFi 6E तकनीकों पर आधारित पॉइंट-टू-पॉइंट और पॉइंट-टू-मल्टी-पॉइंट प्रोडक्ट का पोर्टफोलियो है। इसके साथ ही ट्विस्ट ऑन एंटेना, PoE इंजेक्टर जैसी इससे जुड़ी एसेसरीज है। जियो मिमोसा के प्रमुख ग्राहकों में से एक रहा है।रैडिसिस के अधिग्रहण के बाद भी मिमोसा के प्रोडक्ट डेवलपमेंट, मैन्युफैक्चरिंग और 56 कर्मचारियों की सेल्स टीम मिमोसा के साथ जुड़ी रहेगी।
जियो के इनोवेशन और लीडरशिप को तेज़ करेगा।
जियो के प्रेसिडेंट मैथ्यू ओमन ने कहा, ‘मिमोसा का अधिग्रहण टेलीकॉम नेटवर्क प्रोडक्ट्स के प्रोडक्शन में जियो के इनोवेशन और लीडरशिप को और तेज करेगा। इससे कंज्यूमर को कॉस्ट-इफेक्टिव, रैपिडली डिप्लॉयबल फिक्स्ड और मोबाइल ब्रॉडबैंड मिलेगा।’
वहीं एयरस्पैन के चेयरमैन और सीईओ ने एरिक स्टोनस्ट्रॉम ने कहा, ‘यह एयरस्पैन की बैलेंस शीट को मजबूत करेगा जिससे कंपनी 4जी और 5जी प्राइवेट और एमएनओ नेटवर्क को आगे बढ़ाने में सक्षम होगी। ये हमारा मुख्य फोकस रहा है।
एयरस्पैन के चेयरमैन और मुख्य कार्यकारी अधिकारी एरिक स्टोनस्ट्रॉम ने कहा कि यह न सिर्फ दुनिया की सबसे इनोवेटिव और ट्रांसफॉर्मेटिव टेक्नोलॉजी और टेलिकम्युनिकेशंस कंपनियों में से एक के साथ प्रोडक्ट टीम रखता है, बल्कि यह एयरस्पैन की बैलेंस शीट को भी मजबूत करता है जिससे कंपनी 4जी और 5जी प्राइवेट को आगे बढ़ाने में सक्षम हो जाती है. MNO नेटवर्क हमारा मुख्य फोकस रहा है. रिलायंस जियो इंफोकॉम यूएसए जियो की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, Airspan की शेयरहोल्डर है. यह इसके निदेशक मंडल में भी है.