हैचबैक कारें हमेशा से ही अपने लो मेंटनेंस, बेहतर माइलेज और किफायती होने के लिए लोगों के बीच ख़ासी लोकप्रिय रही हैं. हालांकि बीते कुछ सालों में कॉम्पैक्ट एसयूवी वाहनों के चलते इनकी डिमांड जरूर कम हुई है लेकिन आज भी एंट्री-लेवल कारों की मांग बनी हुई है. बीते जनवरी महीने में मारुति सुजुकी की सबसे सस्ती कार Alto ने एक बार फिर से उछाल मारी है, पिछले कुछ महीनों से बिक्री चार्ट पर नीचे खिसकने के बाद अब फिर से इस कार ने टॉप पोजिशन पर जगह बना ली है. वैगनआर, बलेनो और नेक्सॉन जैसे मॉडलों को पछाड़ते हुए ये देश की सबसे ज्यादा बेची जाने वाली कार बनी है.
मारुति सुजुकी हर महीने भारत में सबसे ज्यादा कारों की बिक्री करती है। पिछले महीने यानी फरवरी 2023 में भी मारुति की कारों ने टॉप-5 में अपनी जगह बनाई। इसके साथ ही टाटा नेक्सन और टॉप-5 बेस्ट सेलिंग कारों की सूची से बाहर हो गई है।
वैगनआर, बलेनो और नेक्सॉन जैसे मॉडलों को पछाड़ते हुए ये देश की सबसे ज्यादा बेची जाने वाली कार बनी है. बिक्री के आंकड़ों पर नज़र डालें तो, बीते जनवरी महीने में टॉप 5 की सूचि में मारुति सुजुकी की चार गाड़ियां शामिल हैं, वहीं पांचवे पायदान पर टाटा नेक्सॉन एसयूवी ने कब्जा जमाया है.
मारुति सुजुकी ऑल्टो
कभी मारुति की टॉप सेलिंग कार रहने वाली ऑल्टो अब कंपनी की बिक्री लिस्ट में तीसरे स्थान पर है। पिछले महीने मारुति ने ऑल्टो हैचबैक की 18,114 यूनिट्स की बिक्री की। वहीं इस साल जनवरी में कंपनी ने ऑल्टो की 21,450 यूनिट्स की बिक्री की थी। ऑल्टो की बिक्री में मामूली गिरावट देखने को मिली है।
मारुति सुजुकी बलेनो
हर बार की तरह मारुति बलेनो फरवरी 2023 में कंपनी की बेस्ट सेलिंग नंबर-1 कार रही। पिछले महीने मारुति बलेनो की 18,592 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की गई। जनवरी 2023 में मारुति बलेनो की बिक्री 16,357 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। फरवरी 2022 में मारुति बलेनो की 12,570 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।
मारुति सुजुकी स्विफ्ट
मारुति सुजुकी स्विफ्ट कंपनी की टॉप सेलिंग कारों की सूची में दूसरे नंबर पर रही। पिछले महीने कंपनी ने मारुति स्विफ्ट की 18,412 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की। पिछले साल फरवरी में मारुति सुजुकी स्विफ्ट की 19,202 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।
मिलते हैं ये ख़ास फीचर्स:
Maruti Alto K10 में कंपनी ने 7 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोमेंट सिस्टम दिया है, जो कि एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है. इसके अलावा कीलेस एंट्री, डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल मैनुअल एड्जेस्टेबल आउट साइड रियर व्यू मिरर जैसे फीचर्स मिलते हैं. वहीं सेफ्टी के तौर पर इस कार में डुअल एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर जैसी सुविधाएं मिलती हैं.
जबरदस्त है माइलेज:
रेगुलर पेट्रोल मॉडल के मुकाबले सीएनजी वेरिएंट की कीमत तकरीबन 1 लाख रुपये ज्यादा है. पेट्रोल मॉडल की स्टैंडर्ड LXI वेरिएंट की शुरुआती कीमत महज 3.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. इसका सीएनजी मॉडल VXI पर बेस्ड है और पेट्रोल VXI वेरिएंट की कीमत 4.99 लाख रुपये से शुरू होती है. कंपनी का दावा है कि Alto K10 सीएनजी कार 33.85 किलोमीटर प्रति किग्रा तक का माइलेज देती है.