नई दिल्ली: फुल इंटरटेनमेंट के पिटारे के साथ अगर आप डांस वीडियो देखना चाहते हैं तो इंटरनेट पर आप हरियाणवी डांसर कोमल चौधरी का मस्ताना डांस देख सकते हैं.
आए दिन हरियाणवी डांसर कोमल चौधरी का धमाकेदार डांस वीडियो वायरल होता रहता है, जिसमें हजारों की संख्या में आपको पब्लिक भी मिल जाएगी. हर कोई उनकी अदाओं का इस कदर दीवाना और पागल है कि लोग एक बार वीडियो को देखकर बार-बार देखना पसंद करते है.
अबकी बार उनका हट जा ताऊ पर मस्ताना और धमाकेदार फुल एनर्जी वाला डांस वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह बिंदास ठुमके और क्यूट एक्सप्रेशन देकर सबके दिलों को लूट रही हैं.
इसके अलावा भी और भी कई सारे कोमल चौधरी के डांस वीडियो वायरल होते रहते हैं जिसमें वह अपनी अदाओं को दिखाकर सबके मन को जीत लेती है. उनके हर एक वीडियो में आपको अलग ही एक्सप्रेशन और अलग ही स्टाइल मिलेगा जो सबसे हटके होता है. हरियाणवी डांसर की लिस्ट में अब सपना चौधरी को भी कोमल चौधरी पीछे कर रही है. यहां तक की लोग अब सपना के कम और कोमल चौधरी के ज्यादा बड़े फैन हो चुके हैं