नई दिल्ली: आज के इस मॉडर्न जमाने में चाहे किसी भी उम्र के लोग हो जल्दी धुंधलेपन की समस्या आने लगी है. इसका कारण ज्यादातर स्क्रीन पर काम करना भी माना जा रहा है. वहीं अगर बच्चों में यह समस्या पाई जा रही है तो इसकी वजह ज्यादा देर तक मोबाइल चलाना भी माना गया है. तो आज इस खबर में हम आपको बताने वाले हैं कुछ घरेलू उपाय जिनके जरिए आप अपने आंखों के धुंधलेपन को दूर कर सकते हैं. इन सभी चीजों को आप अपने डाइट में शामिल कर लें और अपने धुंधलेपन की समस्या को दूर.
चुकंदर
चुकंदर में मौजूद विटामिन ए आंखों के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. अगर आप अपनी आंखों के धुंधलेपन को दूर करना चाहते हैं तो आप रोजाना चुकंदर के जूस का सेवन कर सकते हैं.
पालक
वैसे तो यह बात आप भी जानते हैं की हरी सब्जी हमारे शरीर को फिट रखने में कितनी सहायक होती हैं. इसी बीच अगर आप अपनी आंखों के लिए पालक का सेवन करेंगे तो इसमें मौजूद विटामिन ए, सी और के साथ ही मौजूद इसके अंदर कैल्शियम और मैग्नीशियम आपकी आंखों के लिए फायदेमंद होते हैं. इसके सेवन से आपकी आंखों की रोशनी बढ़ने में मदद करेगी.
बादाम
बादाम का नाम सुनते ही आपके दिमाग में यह आया होगा कि बादाम तो दिमाग तेज करने के लिए खाया जाता है. बादाम दिमाग तेज करने के साथ-साथ आपकी आंखों के लिए भी अच्छा माना गया है. अगर आप अपनी आंखों की सेहत का ख्याल रखना चाहते हैं तो डाइट में शामिल कर ले बादाम.
मूंगफली
सर्दियों के मौसम में खासकर आप मूंगफली का सेवन कर सकते हैं जिससे आपकी आंखों की रोशनी नेचुरल बढ़ने लगेगी.
संतरा
संतरे में मौजूद विटामिन सी आपकी स्किन स्वास्थ्य के साथ-साथ आपकी आंखों के लिए भी लाभकारी मानी गई है.