Israel-Hamas War: आपको बतादें, कि गाजा में अब तक तकरीबन 23 हजार मौतें हो चुकी है. जहां पर 6 हजार से भी ज्यादा बच्चें मारें जा चुके है. जानकारी के लिए बतादें, कि गाजा के अंदर इजरायली सेना के हमले लगातार जारी है. जहां पर आज इस युद्ध को 100 दिना पूरे हो चुके है. बतादें, कि इस युद्ध में बीतें 24 घंटों के अदरं तक 135 लोगों के मारे जानें की खबर सामने आई है. इसके साथ ही में 312 लोग इस हमले में घायल भी हुए है.
रिपोर्ट के अनुसार ये सामने आया है, कि अभी तक 7इ अक्टूबर से चल रहे इस युद्ध में करीबन 24 हजार लोगों की जान जा चुकी है. जिसमें कि 8 हजार लड़ाके और आतंकवादी शामिल बताए जा रहे है. इसके साथ ही बाकी जितने भी लोग थे वे सभी आम जनता थी. जिन्होनें अपनी जान इस युद्ध के दौरान गवाई है. बताया जा रहा है, कि इस युद्ध में मरने वालों की संख्या में 80 प्रतिशत तक सिर्फ बच्चे और महिलांए शामिल है. इसके साथ ही में अभी तक 10 हजार लोगों के गुमशुदा होने की रिपोर्ट भी सामने आ चुकी है. बताया जा रहा है, कि अभी तक के इस युद्ध में बड़ी तादाद में इमारतें, घर, स्कूल और अस्पताल गिर चुके है. आपको बतादें, कि 23 लाख लोगों के घर गाजा के अदंर मौजुद हुआ करते थे. जहां पर अब 19 लाख लोग घर से बेघर हो चुके है. हाल ही में कल के दिन भी रफाह के अंदर बहुत से हमलों को इजरायली सेना के द्वारा अंजाम दिया गया है. जिसमें दो शराणर्थी परिवार मारे गए है. बड़ी ही दर्दनाम स्थिति के अंद इस परिवार की मौत सामने आई है. बताया जा रहा है, कि इस परिवार की मौत उस समय पर हुई है. जब कि ये लोग खाना खाने के लिए एक साथ बैठे थे. जिसमें कि एक छोटी सी बच्ची भी शामिल थी. बताया जा रहा है, कि उस बच्ची के हाथ में एक रोटी का टुकड़ा भी पाया गया है.
इजरायल और हमास के बीच चल रहे इस युद्ध को रोकने के लिए बहुत से देश आगे आ रहे है. लेकिन आपको बतादें, कि इस युद्ध में अभी तक इजरायली सेना ने अपने हमलों को गाजा पर से नही रोका है. इसके साथ ही में हमास के लगभग सभी ठिकानों को इजरायली सेना ने तबाह कर दिया है. ऐसे में गाजा के अंदर बचे हुए लोगों के लिए जीवन नरक के समान हो चुका है. जहां पर अभी तक लोगों को सही सुविधांए भी नही मिल पा रही है. आपको बतादें, कि हमास और इजरायल की कैद में अभी भी बहुत से बंधक कैद है, जिन्हें निकालनें के लिए प्रयास किया जा रहा है.