नई दिल्लीः केंद्र सरकार की तरफ से जल्द ही अब किसानों को लुभाने के लिए एक बार ऐलान किया जाना संभव माना जा रहा है. सरकार अब जल्द ही किसानों के लिए खजाने का पिटारा खोलने जा रही है, जो किसी सौगात की तरह होगा. माना जा रहा है कि सरकार की तरफ से जल्द ही पीएम किसान किसान सम्मान निधि योजना की अगली यानी 16वीं किस्त के 2,000 रुपये जारी किए जा सकते हैं जिसकी चर्चा तेजी से चल रही है.
लोकसभा चुनाव को देखते हुए इस बार अगली किस्त का पैसा समय से पहले आना संभव माना जा रहा है. सरकार ने किस्त की राशि भेजने को लेकर आधिकारिक तौर पर तो तारीख का ऐलान नहीं किया है, लेकिन मीडिया की खबरों में यह फरवरी का दावा किया जा रहा है, जिससे किसानों के चेहरे पर काफी रौनक दिख रही है.
जानिए किस्त से जुड़ी जरूरी बातें
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त समय से पहले भेजी जा सकती है, जो किसी बड़ी सौगात की तरह होगी. अगर आपका नाम इस योजना से जुड़ा है तो फिर जरूरी बातों को जान लें, जिससे किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी.
इसका फायदा प्राप्त करने के लिए किसानों को सबसे पहले तो ई-केवाईसी का काम करवाना होगा. इतना ही आप समय रहते भू सत्यापन का काम भी करवा लें जिसके बाद ही अगली किस्त का फायदा मिल सकेगा.
यह काम करवाने के लिए आपको ई-केवाईसी जाना होगा, जहां किसी भी तरह की दिक्त नहीं होगी. आपने यह काम कराने में देरी की तो फिर किस्त का पैसा अटक जाएगा, जो किसी बड़े झटके की तरह होगा. इसलिए जरूरी है कि आप समय रहते यह काम करवा लें.
अब तक मिल चुका इतनी किस्तों का लाभ
केंद्र सरकार की तरफ से पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े लोगों को अब तक 2,000 रुपये की 15 किस्तों का लाभ मिल चुका है, जिन्हें अगली का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार है. सरकार यह भी जल्द ही खत्म करने वाली है, क्योंकि सरकार की ओर से यह फैसला किसी भी दिन लिया जा सकता है. सरकार हर साल 2000 रुपये की तीन किस्तों में 6,000 रुपये डालेगी, जो हर किसी का दिल जीत लेगी.