Israel-Hamas War: आपको बतादें, कि इजरायल और हमास के बीच में पिछले 3 महीनों से ये जंग कायम है. जहां पर अभी तक 23 हजार से भी ज्यादा लोग मारे जा चुके है. इसके साथ ही रिपोर्ट में ये बताया जा रहा है, कि अभी तक इस युद्ध में करीबन 60 हजार लोगों की मौत भी हो चुकी है. दुनिया भर के देश इजरायल और हमास के इस भीषण युद्ध को रोकने के लिए लगे हुए है. जहां पर संयुक्त राष्ट्र ने भी इजरायल के लिए प्रस्ताव जारी किया था, कि वे इस युद्ध को रोक दें. ऐसे में इजरायल ने सभी देशों की बात को भी नकार दिया है. साथ ही इजरायल देश की तरफ से इस बारें में बताया गया है, कि वह हमास का पूरी तरह से खात्मा कर के ही अब दम लेगा.
7 अक्टूबर से चल रहे इस भीषण युद्ध में अभी तक 6 हजार से भी ज्यादा बच्चों की मौत हो चुकी है. जहां पर अक्टूबर में पहले हमास ने इस युद्ध की शुरूआत की थी. आपको बतादें, कि इस युद्ध के आगाज में हमास ने 1200 इजरायली नागरिकों को मौत के घाट उतार दिया था. जहां पर उसके बाद से ही इस खौफनाक युद्ध की शुरूआत हुई थी. इसके साथ ही में आपको बतादें, कि थोड़े ही समय पहले इस युद्ध में दो से 5 दिनों तक का विराम भी लगाया गया था. जिसके बाद से एक बार फिर से इस युद्ध की शुरूआत हो चुकी है. जिसके चलते गाज में मौजुद हमास के सभी इलाकों को इजरायली सेना द्वारा तबाह कर दिया गया है. वहीं हमास इस खौफनाक और भयावह युद्ध को रोकने के लिए तैयार है, लेकिन इजरायल की सेना लगातार आगे बढ़ते हुए गाजा के अंदर स्थित एक एक अड्डे को समाप्त कर रही है. ऐसे में ही युद्ध को लेकर के दुनिया भर में चिंता बनी हुई है. वहीं आपको बतादें, कि हाल ही में इजरायली सेना ने हमास के उप प्रमुख अरूरी को भी मार डाला है. जिसके बाद से ही काफी ज्यादा तनाव की स्थिति उतपन्न् हो चुकी है. ये बताया जा रहा है, कि गाजा के अंदर हमास के उप प्रमुख की मौत के बाद से ही लोगों की भीड़ गुस्से में सड़कों पर उतर आई है. अमेरिका के रक्षा मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने भी इजरायली पीएम नेतन्याहू से इस युद्ध को विराम देने की बात कही, जिससे पीएम ने साफ इंकार जाहिर कर दिया है. ऐसे में आने वाले समय में ये युद्ध काफी ज्यादा भीषण हो सकता है.
आपको बतादें, कि इजरायल और हमास की कैद में अभी बहुत से बंधक बाकी है. जिनकों छुड़ानें के लिए दोनों के बीच में हाल ही में सघंर्ष कायम है. ऐसे में आपको बतादें, कि लगातार इजरायली सेना के हमलों से गाजा के अंदर नुकसान हुआ जा रहा है. जहां पर लोगों के घर उनकी आंखों के सामने जल रहे है. गाजा के अंदर मौजुद इमारतें और स्कूल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके है.