नई दिल्ली: तू चीज लाजवाब एक ऐसा गाना जो हर एक पार्टी और शादी में बजता हुआ आपको सपना चौधरी का दिख जाएगा. एक डांस वीडियो इंटरनेट पर सपना चौधरी का निकलकर सामने आया है जिसमें वो लाजवाब ठुमके में तू चीज बड़ी लाजवाब गाने पर डांस कर करते हुए दिख जाएंगी.
वीडियो में सपना चौधरी ऐसी मस्त के जबरदस्त फुल एनर्जी के साथ नाच रही हे कि उनके डांस के नशे में को सभी लोग मदहोश हो रहे है. वीडियो में आप नजर डालेंगे तो आपके आसपास इतनी भीड़ मौजूद मिलेगी कि आप गिन भी नही पाएंगे.
उनके एक-एक डांस स्टेप पर लोग इस कदर तालियां बजा रहे हैं कि जिस किसी ने भी देखा वह सपना का सबसे बड़ा फैन और चाहने वाला हो गया. उनकी हॉट अदा और सेक्सी अंदाज ने सभी के दिलो को गार्डन गार्डन कर के खुश कर दिया है. आप भी इस वीडियो को देखकर सपना चौधरी की दीवानगी का अंदाजा लगा सकते हैं कि न केवल उनके बुजुर्ग लोग फैन है बल्कि नौजवान बच्चे सभी उम्र के लोग उनके दीवाने हैं. आज तो बहुत बड़े सितारा बन गई है उनके बड़े-बड़े एल्बम भी आते रहते हैं और वह बड़े-बड़े इवेंट में जज बनकर जाती
है.