IRCTC New Tour Package: अगर आप भी हाल ही में अपने परिवार या दोस्तों के साथ में किसी बेहतरीन जगह पर घूमनें जानें का प्लान बना रहे है, तो ये खबर आपके लिए है. दरअसल, आज हम आपको आईआरसीटीसी के न्यू प्लान के बारें में बतानें के लिए जा रहे है, जहां पर आपको मिल रहा है मौका ऊटी, कुर्ग और बेंगलुरू जानें का. बतादें, कि यहां पर आप अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ जा सकते है. जिसमें आईआरसीटीसी ने कम लागत में आपको लिए ये प्लान तैयार कर दिया है.
कब होगा ये पैकेज शुरू
आपको बतादें, कि 24 जनवरी के दिन के दिन से इस पैकेज की शुरूआत होने वाली है. जिसमें आपको बेंगलुरू टूर करने का खास मौका प्राप्त हो रहा है. आपको बतादें, कि 30 जनवरी तक के लिए इस पैकेज को तैयार किया गया है. जिसमें तकरीनब 6 से 7 दिनों तक का ये टूर रहने वाला है. जिसमें आपको बेंगलुरू, कुर्ग और ऊटी तक घूमनें जाने का मौका मिल रहा है.
आपको बतादें, कि ये पैकेज लखनउ से लेकर के बेंगलुरू तक के लिए तैयार किया गया है. जिसमें आपको फ्लाइट से आने जानें को मिलेगा. इंडिगो एयरलाइंस की ये फ्लाइट रहने वाली है. इस ट्रिप में मैसूर का नाम भी शामिल किया गया है. साथ ही यात्रियों के रूकने का इंतजाम थ्री स्टार होटल में किया जानें वाला है.
आपको बतादें, कि इस पैकेज में आपको बेंगलुरू की यात्रा एसी बस के दौरान मिलने वाली है. इसके साथ ही बीमा की सुविधा भी इस टूर पैकेज के दौरान मिलने वाली है. यहां पर आपको 3 स्टार होटल में ठहराया जानें वाला है. जिसके बाद से ही ब्रेकफास्ट और डीनर की सुविधा भी आपको उपलब्ध कराई जानें वाली है. वहीं पर बात करें अगर प्राइस के बारें में तो आपको बतादें, कि अगर कोई अकेले इस टूर पैकेज पर जाना चाहता है, तो उसे इस टूर पैकेज के लिए तकरीबन 55,250 रूपये की कीमत चुकानी पड़ सकती है. वहीं दो लोगों के लिए ये किराया घट कर के 42,850 का रहने वाला है. अगर आप तीन लोग इस ट्रिप पर जाना चाहते है, तो आपको 40,900 रूपये तक चुकाने पड़ सकते है.