Saffron Farming: आपको बतादें, कि भारत के मसालों की मांग दुनिया भर में की जाती है. जहां पर इसका व्यापार दुनिया में एक लंबे समय से चलता आ रहा है. ऐसे में कुछ मसालें ऐसे भी है, जिनकी खेती करने से कई लोग आसानी से और बेहद जल्द ही अमीर बन जाते है. आज के इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसे मसाले के बारें में बतानें के लिए जा रहे है, जिसकी खेती करने से आप जल्द से जल्द अमीर बन सकते है. हम बात कर रहे है केसर की खेती के बारें में. आपको बतादें, कि केसर की कीमत प्रति किलोग्राम पर 5 लाख रूपये तक की है.
वहीं आपको बतादें, कि केसर की खेती को हमेशा ठंडे क्षेत्रों में ही किया जाता है. जिससे इसकी पैदावार सही रूप से होती है. परंतु आज कल कुछ ऐसी तकनीकें आ चुकी है, जिनकी मदद से आप केसर की खेती को किसी भी क्षेत्र में कर सकते है. आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि महाराष्ट्र में बसे कई किसानों ने वहां पर केसर की खेती को शुरू किया है, जिसके बाद से वे बेहद बेहतरीन खेती कर अच्छी कमाई के हकदार बन पा रहे है. ऐसे में अगर आप भी केसर की खेती करते है, तो आपको मोटी कमाई करने का एक जरिया मिल जाता है.
आप चाहे तो इसकी खेती को आप अपने घर में भी शुरू कर सकते है. ऐसे में आप अपने घर पर ही इसके बीज लाकर के उगा सकते है. मार्केट में केसर की कीमतें काफी ज्यादा होने के कारण से आपको बेहतरीन कमाई मिल सकती है. साथ ही में केसर की डिमांड ना केवल भारत में है, बल्कि अन्य देशों में भी केसर की खूब डिमांड है. आपको बतादें, कि इस उगाने के लिए एरोपोनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जा सकता है.