इस स्टॉक से थोड़े समय में ही हो जाएगी मोटी कमाई, जानिए इसके बारें में पूरी डीटेल्स

Hot Stocks Today

Hot Stocks Today: आपको बतादें, कि 2 जनवरी को निफटी का स्टॉक गिर गया था. जिसकी पॉजिशन 21,600 रूपये पर बनी हुई है. बतादें, कि ने अपनी ये पॉजिशन मेंटेन कर के रखी है. जहां पर इसकी क्लोजिंग तकरीबन 82 प्वांइटस के साथ में हुई है. जिसके साथ गिरकर कर ये 21,600 का हो गया है. वहीं बात करें सनसेक्स के बारें में तो इसमें अभी तक 379 प्वाइंटस की गिर चुके है. जिसके बाद से 71,892 तक का हो चुका है. इसके साथ ही निफ्टी बैंक के स्टॉक 521 प्वाइंटस तक गिर चुका है. जिसमें अब ये घटकर के 47,713 तक का हो गया है. इसके साथ ही में मिडकैप इंडेक्स 73 प्वाइंटस तक गिर चुका है. जिसके बाद से ये अब 46,400 पर आ चुका है. बताया जा रहा है, कि निफ्टी शेयर के इस उतार चढ़ाव के बाद से ही पोजिशन ​सीमित दायरे में रह सकता है.

इस स्टॉक Divis Laboratories में इनवेस्ट करने के लिए आपको 3,840 रूपये तक का स्पॉटलॉस लगाना पड़ेगा. जिसमें अभी तक का इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 4,030 रूपये तक का रहा है. आपको बतादें, कि इस स्टॉक में शॉर्ट टर्म में 8 फीसदी तक का मुनाफा कमाया जा सकता है. वहीं आपको बतादें, कि एक लॉन्ग टर्म में हेड एंड शॉल्डर पैटर्न में एक ब्रेकआउट भी देखनें को मिला है. इस दौरान इस स्टॉक का वॉल्यूम काफी बेहतरीन देखनें को मिला है. जिससे ये स्टॉक आपके लिए बेहतरीन साबित हो सकता है.

वहीं अगर आप Shipping Corporation Of India ​में इनवेस्ट करते है, तो इसमें शॉर्ट टर्म के दौरान आपको 12 फीसदी तक का मुनाफा मिल सकता है. आपको बतादें, कि इस लास्ट ट्रेडिंग प्राइस भी तकरीबन 174 रूपये तक का बताया जा रहा है. जिससे कि ये स्टॉक अपट्रेंड है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top