नई दिल्ली: अगर आप भी बहुत बड़ा शौक रखते है वीडियो बनाने का और फोटो लेना का, तो अब आप यह शौक पूरा कर सकते है, एक अच्छा और 200Mp वाले मैन कैमरा वाला फोन लेकर.यह फोन किसी और कंपनी का नहीं बल्कि Realme, Redmi और Infinix स्मार्टफोन कंपनी के है. सबसे पहले आपको इन हैंडसेट के नाम बता देते है. इस हैंडसेट के नाम है Realme 11 Pro Plus 5G Smartphone, Redmi note 12 Pro Plus और Infinix Zero Ultra 5G Smartphone
यह सभी मॉडल ऐसा फोन है जिसका बॉडी और लुक काफी अच्छी और माइंड ब्लोइंग कॉलर में दिया गया है.इसके अलावा इस फोन का बैटरी बैकअप काफी तगड़ा और शक्तिशाली दिया है, जो लंबा बैकअप देगा.इसके अलावा और क्या कुछ इन सभी हैंडसेट की खासियत है आइए जान लीजिए पूरे विस्तार से.
Realme 11 Pro Plus Price Range
सबसे पहले आपको Realme 11 Pro Plus 5G हैंडसेट की कीमत की जानकारी देते है. इस फोन को आप आसानी से 25,999 रुपए में खरीद सकते है. यह फोन दिखने में काफी अट्रैक्टिव और लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है.इसके अलावा वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी करने के लिए इसका बैक साइड प्राइमरी कैमरा 200 मेगापिक्सल का दिया गया है.
Infinix Zero Ultra
बात करें अगर infinix के इस Infinix Zero Ultra 5G Smartphone की तो आप इसका 8 जीबी रैम और 256 जीबी वाला मॉडल कम कीमत में खरीद सकते है. इसकी डिस्प्ले स्कीन आपको फुल एचडी के साथ फुल गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन में 6.8 इंच की एमोलेड डिस्प्ले के साथ मिलेगी. जो 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ मिलेगी. वहीं इसका प्राइमरी कैमरा 200 MP के साथ है. कीमत इसकी आपको शुरू मिलेगी 29,999 रुपए से शुरू.
Redmi note 12 Pro Plus
अगला स्मार्ट फोन है बेहतरीन मैन कैमरा के साथ शाओमी का Redmi नोट 12 प्रो प्लस 5G Smartphone, इस हैंडसेट को आप Flipkart से आसानी से ऑफर के जरिए 27,999 रूपये में ऑर्डर कर सकते है. इसमें अपको मैन कैमरा 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा के साथ दिया है. इसकी डिस्प्ले 6.57 इंच की फुल एचडी में होगी.