January Fair Festivals: आपको बतादें, कि देश भर में जनवरी के महीनें में बहुत से त्योहार मनाए जाते है. जिसमें दुनिया भर से पर्यटक घूमने के लिए जाते है. अब ऐसे में जनवरी के महीनें में अगर आप भी अपने परिवार के साथ् कही घूमने का प्लान बना रहे है, तो ये खबर आपके लिए है. आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारें में बतानें के लिए जा रहे है, जहां पर आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ घूमनें के लिए जा सकते है. तो आइए जानते है.
रण त्योहार, गुजरात
आपको बतादें, कि गुजरात में जनवरी के महीनें के दौरान रण का त्योहार मनाया जाता है. जिसमें कि दुनिया भर से प्रयटक घूमने के लिए पहुचते है. रण के त्योहार में आपको देखनें के लिए बहुत सी चीजें मिल जाती है. इसके साथ ही लोक संगीत, नाच गाना और कला की बहुत सी बेहतरीन चीजें देखनें को मिलती है. यहां पर आप अपने परिवार के साथ में एक बेहद बेहतरीन समय व्यतीत कर सकते है. जनवरी के महीनें में यहां जाकर के आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ में एक यादगार समय बिता सकते है.
काइट फ्लाइंग फेस्टिवल, गुजरात
मकर सक्रांती का त्योहार जनवरी के महीनें में ही मनाया जाता है. इस त्योहार का असली मजा आपको गुजरात में ही देखनें को मिल सकता है. काइट फ्लाइंग का एक बेहतरीन फेस्टिवल आपको यहां पर देखनें को मिलेगा. जहां पर आप एक मजेदार समय अपने परिवार और दोस्तों के साथ में मना सकते है. सुबह से लेकर शाम तक चलने वाला ये फेस्टिवल आपके लिए बेहद यादगार हो सकता है.
लिटरेचर फेस्टिवल, जयपुर राजस्थान
अगर आप लिखनें के शौकिन है, तो ये फेस्टिवल आपके लिए है. राजस्थान के जयपुर में आपको ये बेहतरीन फेस्टिवल देखनें को मिल सकता है. जिसमें कि दुनिया भर से लेखक और स्पीकर्स भाग लेते है. ऐसे में ये आपके लिए बेहद खास मौका होता है. आपको कई बेहतर लेखक और स्पीकर्स के बारें में जाननें का अवसर भी प्राप्त हो सकता है.
कैमल फेस्टिवल, बिकानेर, राजस्थान
राजस्थान के बिकानेर में कैमल फेस्टिवल को मनाया जाता है. जहां पर कैमल रेस होती है. जनवरी के महीनें के दौरान यहां पर बेहद खूबसूरत सजावट भी देखनें को मिलती है. ऐसे में जनवरी के महीनें आप अपने परिवार के साथ यहां पर जा सकते है.