Manipur Violence: नए साल की शुरूआत में ही मणिपुर के अंदर एक बार फिर से हिंसा छिड़ चुकी है. जहां पर अब तक 4 लोगों के मरने की खबर भी सामने आई है. बतादें, कि इस समय इंफाल घाटी के अंदर हालात काफी नाजुक बने हुए है. वहीं पर घाटी के अंदर पुलिस ने कर्फ्यू जारी कर दिया है. थौबल और इंफाल जिले में इस समय कर्फ्यू की स्थिति बनी हुई है. खबरों के हवाले से ये मालूम हुआ है, कि कल के दिन यानि न्यू ईयर के पहले दिन पर थौबल के एक जिले में जिसका नाम लिलोंग बताया जा रहा है. वहां पर कुछ अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने स्थानिय लोगों के साथ भिडंत को शुरू कर दिया. जिसके बाद से एक बार फिर हिंसा भड़क उठी है. घटना कल शाम 4 बजे की बताई जा रही है. जब स्थानिय लोगों के बीच में और बदमाशों में बड़ी भिडंत को अंजाम दिया गया था. इसके साथ ही में आपको बतादें, कि इस घटना के चलते गोलीबारी की गई थी. जिसमें कि 4 लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी है. पुलिस की मानें तो ये बताया जा रहा है, कि गोलीबारी में जो लोग मारे गए है, उनके शवों को अभी तक बरामद नही किया गया है.
बताया जा रहा है, कि शाम के 4 बजे जब इस घटना को अंजाम दिया गया. उस समय पर गोलीबारी के दौरान कई लोग हिंसा में घायल भी हुए है. इस हिंसा के बाद से ही इंफाल और थौबल जिले के अंदर कर्फ्यू लगा दिया गया है. इसके साथ ही बिष्णुपुर में भी इस समय कर्फ्यू पर लगी हुई छूट को वापस लिया गया है. कल की हिंसा के बाद से ही एक बार फिर से मणिपुर में हालात नाजुक बन चुके है.
सीएम एन बीरेन सिंह ने लोगों से की अपील
बतादें, कि कल की हिंसा के बाद से मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह ने भी इस हिंसा पर अपना बड़ा बयान जारी कर दिया है. जिसमें उन्होनें एक वीडियो के जरिए लोगों से अपील की है. वीडियो में उन्होनें लोगों से शांति बनाए रखनें की अपील करते हुए लोगों को ये समझाया है, कि वे सभी कानून को अपने हाथों में ना लें. इसके साथ ही इस काम को अंजाम देने वाले बदमाशों के लिए भी सीएम ने चेतावनी जारी की है. साथ् ही मेें लोगों से शांति बरतने का आग्रह किया है.
मई से मणिपुर में सही नही हो पा रहे है हालात
आपको बतादें, कि मई के महीने से मणिपुर में हालात काफी ज्यादा गंभीर बने हुए है. जहां पर हर समय अब पुलिस तैनात रहती है. आक्रोश में आ कर के लोग गाड़ियों में आग लगा रहे है. वहीं कल की हिंसा के बाद से हालात काफी हद तक खराब हो चुके है. बतादें, कि मई के महीनें से यहां पर लगभग 150 से भी ज्यादा लोगों को अपनी जानें गवानी पड़ी है. इसके साथ ही में बड़ी तादाद में लोग यहां पर घायल हो चुके है. कल के बाद से पुलिस हर जगह तैनात हो चुकी है और बदमाशों की तालाश में है.