Komal Rangili: नशीली अदाओं के साथ और क्यूट एक्सप्रेशन देकर कोई अगर डांसर हरियाणवी गाने पर डांस करती हैं तो वो अदा किसी और में नहीं बल्कि हरियाणवी डांसर कोमल रंगीली में है. कोमल रंगीली एक ऐसी बेहतरीन और उम्दा डांसर है जो बेहतरीन डांस के जरिए हजारों लोगों को अपने डांस से अट्रैक्ट कर देती है.
अबकी बार ऐसा नशीली और रसीली अदाओं वाला एक्सप्रेशन देकर डांस वीडियो वायरल हुआ है जिसे देखकर पब्लिक भी दंग रह गई. इस वीडियो को म्यूजिक और मस्ती नाम की एक यूट्यूब चैनल पर डाला गया है जिस पर 3 मिलियन से ज्यादा व्यू आ चुके हैं.
लोगों को उनकी हॉट अदा और हॉट जलवा इस कदर पसंद आ गया कि पब्लिक में मौजूद भीड़ स्टेज पर चढ़कर नोट बरसते हुए आसपास कोमल रंगीली के नजर आ रही है. चारों ओर से सभी पब्लिक ने कोमल रंगीली को घेर रखा है और जमकर उन पर नोटों की बरसात कर रहे हैं. अगर आप भी इस वीडियो को देखना चाहते हैं तो आप यूट्यूब चैनल पर जाकर देख सकते हैं. लिंक भी हमने खबर में दे दिया है. आप भी इनके इस डांस को देखेंगे तो बार बार इस वीडियो को देखने के लिए उत्सुक हो जाएंगे.