नई दिल्ली: महिंद्रा की गाड़ियां पूरे ऑटो सेक्टर में फर्राटे काटते हुए धूम मचाते हैं. अगर भारत के ऑटो सेक्टर में फोर व्हीलर क्षेत्र में कोई दमदार गाड़ी है तो कोई या नहीं बल्कि महिंद्रा की होती है. महिंद्रा की गाड़ियां हर किसी के दिलों पर राज करती है.
इसी बीच महिंद्रा की एक और गाड़ी की चर्चा काफी तेजी से और बहुत पहले से हो रही है. यह गाड़ी कोई और नहीं बल्कि Mahindra Thar 5 door एसयूवी है. इस गाड़ी का टीजर धमाल मचाते हुए इंटरनेट पर छाया हुआ है. लुक और डिज़ाइन के मामले में इसका लुक सबके होश उड़ा रहा है. यहां तक की इसके इंजन ने भी महंगी और तगड़ी इंजन वाली एसयूवी को मात देने की ठान ली है. आइए जानते है आखिर इसको महिंद्रा द्वारा कब तक लॉन्च किया जायेगा, साथ ही इस Mahindra Thar 5 door में आपको क्या कुछ खास मिलेगा.
Mahindra Thar 5 door Details
Mahindra Thar 5 door की अगर लॉन्च डेट की बात करें तो अभी आधिकारिक तौर पर इसकी डेट कंफर्म नहीं हुई है. लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि इसको नए साल यानी 2024 तक लॉन्च करने की पूरी तैयारी है. इसकी टेस्टिंग भी हो रही है. लुक और बॉडी डिजाइन के मामले में इसको पूरा सपोर्ट लुक में डिजाइन किया गया है.
Mahindra Thar 5 door Features
बात अगर सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की करें तो इसमें आपको आधुनिक फीचर्स मौजूद मिलेंगे. इस महिंद्रा की एसयूवी में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, डिजिटल क्लस्टर, डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल कंसोल, इलेक्ट्रिक सनरूफ, फ्रंट सीटों के बीच एक सेंट्रल आर्मरेस्ट, चाइल्ड लॉक, इमरजेंसी ब्रेक आदि जैसे सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन दिए जा रहे है.
Mahindra Thar 5 door Engine
इंजन के मामले में इसमें आपको दमदार वाला तगड़ा 2.2-लीटर डीजल इंजन और 2.0-लीटर टर्बो वाला पेट्रोल इंजन मौजूद मिलेगा. साथ ही इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी दिया जाने वाला है.





