नई दिल्ली: भारत में अगर सबसे ज्यादा कोई गाड़ी बिकती है तो वह कोई और नहीं बल्कि मारुति सुजुकी की मारुति स्विफ्ट गाड़ी है. मारुति स्विफ्ट एक ऐसी गाड़ी है जो आपको गांव की सड़कों से लेकर शहर तक दिख जाएगी. यह गाड़ी न केवल लुक के मामले में लग्जरियस है, बल्कि इसका इंटीरियर और एक्सटीरियर बेहद ही खूबसूरत तरीके से डिजाइन किया गया है.
मारुति सुजुकी स्विफ्ट एक ऐसी गाड़ी है जिसमें आपको सभी फीचर न्यू और आधुनिक मिलते हैं. वहीं इसमें मिलने वाले इंजन की अगर जानकारी दें तो आपको इसमें तगड़ा इंजन अवेलेबल मिलेगा. अगर आप इसको खरीदने के लिए मारुति के शो रूम पर जाएंगे तो यह कार आपको ₹500000 तक में मिलेगी. लेकिन अब आप इसको केवल ₹3 लाख रुपए तक में खरीद सकते है. तो आइए जानते है कैसे आपको सस्ते में मारुति स्विफ्ट मिल जायेगी.
Second Hand Model Offer
अगर आप भी मारुति सुजुकी स्विफ्ट खरीदना चाहते है तो कम बजट के साथ इसका यूज्ड मॉडल खरीद सकते है. एक दिनों सेकंड हैंड मारुति सुजुकी स्विफ्ट के मॉडल की डिमांड काफ़ी तेजी से बढ़ती हुई देखी जा रही है. ऐसे में आप भी ऑनलाइन अच्छी कंडीशन वाली यूज्ड स्विफ्ट खरीद सकते है अपने बजट के साथ. आइए जानते है कहां आपको यह ऑफर मिलेगा.
सबसे पहला मॉडल पर ऑफर की जानकारी देते है. पहला मॉडल यूज्ड मारुति स्विफ्ट (Maruti Swift) का अपको ₹2,00,000 तक में मिलेगा. कार की कंडीशन एकदम ठीक और एकदम मेंटेन है. यह गाड़ी आपको कार वाले (Carwale) ऑनलाइन वेबसाइट पर लिस्ट मिलेगी.यह सुजुकी स्विफ्ट का 2011 मॉडल है. जो केवल अब तक 155000 चला है.
इसके अलावा एक और मॉडल कार देखो (Cardekho) पर लिस्ट है. यहां आपको मारुति सुजुकी स्विफ्ट का 2013 मॉडल लिस्ट मिलेगा बिक्री के लिए. इसकी कीमत आपको ₹200000 पढ़ने वाली है. यह गाड़ी अभी तक 50000 किलोमीटर तक चल चुकी है.