Business Idea: आज कल के दौर में हर कोई सोचता है, कि वे अच्छी से अच्छी कमाई कर सके. ऐसे में किसानी के जरिए आज कल लोग बेहतरीन कमाई कर पा रहे है. आज के इस ब्लॉग में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारें में बतानें के लिए जा रहे है. जिनकी मदद से आप एक बेहतरीन खेती का बिजनेस कर सकते है. आज हम आपको बतानें के लिए जा रहे है, ढ़ैचा की खेती के बारें में. जिसको हरी खाद के नाम से भी जाना जाता है. आपको बतादें, कि ये बिजनेस आपको बेहद मोटी कमाई कर के दे सकता है. इसके साथ ही में आपको बतादें, कि सरकार भी कई राज्यों में किसानों की मदद के लिए आगे आ रही है. जिसमें वे किसानों को आर्थिक मदद उपलब्ध करा रही है. ऐसे में ढ़ैचा की खेती से आप शुरू कर सकते है. जिससे आपको अच्छा मुनाफा मिल सकता है. आइए जानते है इस खेती के बारें में.
इस ढ़ैचा की खेती करने से आपको मुनाफा मिल सकता है. इसके साथ ही में आप इस ढ़ैचा की खेती को किसी भी सीजन के दौरान कर सकते है. वहीं हरियाणा सरकार भी इस खेती के लिए किसानों को बढ़ावा दे रही है. जिससे कि किसानों को बेहतर फायदा मिल सकता है. ये एक सीजनल खेती खेती है, तो आपको इस खरीफ के सीजन में ज्यादा बेहतरीन परिणाम के साथ की जा सकती है. आपको बतादें, कि इस खेती में बेहतर जुताई की जरूरत हो सकती है. वहीं एक से डेढ़ महीनें के भीतर ही ये पौधा बन कर के तैयार हो जाता है. आपको बतादें, कि इन ढ़ैचो के पौधों के अंदर नाइट्रोजन भर जाता है. आपको बतादें, कि इस ढ़ैचा की खेती को आप खाद के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है. जिससे युरिया का इस्तेमाल कम होता है. आपको बतादें, कि यदि आप ढ़ैचा की खेती कर यूरिया के इस्तेमाल को कम करते है, तो किसानों की आमदनी को बढ़ावा मिल सकता है. बात करें ढ़ैचा की खेती और बीज के बारें में, तो इसकी कीमत मार्केट में प्रति किलो कि हिसाब से 40 रूपये तक है. वहीं आप इस खेती के मदद से लाख रूपये तक की कमाई कर सकेंगे.