Israel-Hamas War: इजरायल और हमास के बीच चल रही इस जंग को अब दो महीनों से भी ज्यादा का समय बीत चुका है. जहां पर इजरायल अब गाजा में हमास के ठिकानों को लगातार निसाना बना रहा है. बीते रविवार यानि कल इजरायली सेना ने गाजा में मौजुद अस्पतालों को और शराणर्थी शिविर पर हमला किया है. रिपोर्ट के अनुसार ये पता चला है,कि इस हमले के दौरान एक की जान जा चुकी है. वहीं शराणर्थी शिविर का नाम जबालिया बताया जा रहा है. 17 दिसंबर रविवार को इस हमले को अंजाम दिया गया. जिसमें बहुत सी फलस्तीनियों को अपनी जानें गवानी पड़ी है.
इजरायली सेना के द्वारा किए गए इस हमले में एक घर पर भी एक मिसाइल गिराया गया है. रिपोर्ट में बताया जा रहा है, कि इस हमले के दौरान तकरीबन 24 फलस्तीनी नागरिक मारे गए है. वहीं शराणर्थी शिविर में जिस हमले को अंजाम दिया गया था, उसमें लगभग 90 फलस्तीनियों के मारे जानें की खबर सामने आई है. इजरायली सेना के इन हमलों में बड़ी संख्या में लोग मारे जानें की खबर सामने आ रही है. जहां पर गाजा स्वास्थय मंत्रालय ने भी इस बारें में रिपोर्ट तैयार कर दी है, कि हमलों के दौरान गिरी इमारतों के मलबों के नीचे बहुत से शवों की बरामदगी हुई है. वहीं हमास अधिकारियों ने भी जानकारी साझा करते हुए बताया है, कि इस हमले के बाद से लोगों के शवों को मलबे के नीचे से निकाले जाने में भी बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
कितने लोगों की हो चुकी है मौत
आपको बतादें, कि 7 अक्टूबर से चल रही इस जंग में अभी तक 18 हजार से भी ज्यादा लोगों की मौतें हो चुकी है. एक बड़ी तादाद में लोग घायल हुए है. गाजा के अंदर अब लोग केवल नरक का जीवन जी रहे है. इसके साथ ही जो लोग गाजा के अंदर जी रहे है, उनके मन भी मौत का खौफ बुरी तरह से पैदा हो चुका है. हाल ही में जरायली सेना ने दीर अल बलाह में भी छापे मारी की थी. जिसमें 12 लोगों की जानें गई है. इजरायली सेना ने जमीनी तौर पर और साथ ही में हवाई हमले किए है. जिसमें दीर अल बलाह में एक घर पर भी हवाई हमला हुआ है. जिसमें 4 लोग मारे जानें की खबर सामने आई है. इसके साथ ही सेना ने खान यूनिस अस्पताल के अंदर भी एक हमले को अंजाम दिया है. जिसमें कई आतंकियों के मारे जानें की खबर है. यहां पर हमले को अंजाम एक गोले की मदद से दिया गया है. बढ़ते हुए ये आकड़ा अब 10 हजार लोगों की मौत के भी पार जाता दिख रहा है.