Anti Aging Face Mask: आपको बतादें, कि हमारी स्किन को बेहतर रखनें में कारक होता है उसे कोलेजन कहते है. जग हमारी स्किन के अंदर कोलेजन को प्रोडक्शन बंद हो जाता है, तो इससे आपकी स्किन पर कई तरह के निसान और परेशानियां उतपन्न् होने लग जाती है. ऐसे में हम बहुत से ट्रीटमेंट कराते है, परंतु हमे एक लंबे समय के लिए आराम नही मिल पाता है. इसके साथ ही कुछ लोग इन निसानों को मेकअप की मदद से छिपाने की कोशिश करते है. जिससे उनकी स्किन और भी ज्यादा डैमेज हेा सकती है. ऐसे में जब आपकी बॉडी में कोलेजन प्रोडक्शन बंद हो जाता है, तो आपको बहुत सी बातों का खास ध्यान रखना होता है. आइए जानते है इनके बारें में.
सबसे पहले जान लें क्या होता है कोलेजन?
आपको बतादें, कि कोलेजन को एक तरह को प्रोटीन माना गया है. जो कि हमारी स्किन को अच्छी और सुंदर रखनें में मददगार साबित होता है. इसके साथ ही में ये हमारी स्किन को हाइड्रेटड, ग्लोइंग और हमरे चेहरे पर निखार लेकर के आता है. कोलेजन हमारी स्किन में न्यू बल्ड सेल्स का निर्माण करता है, जिससे चेहरे के अंदर रक्त का संचार अच्छे से होता रहे. आज के इस आर्टिकल के दौरान हम आपको तीन ऐसे फेस मास्क के बारें में बतानें के लिए जा रहे है, जिनकी मदद से आपकी स्किन में कोलेजन की मात्रा को बढ़ाया जा सके.
हल्दी से बना हुआ मास्क
बतादें, कि हल्दी के अंदर करक्यूमिन कोलेजन मौजुद होता है. जो कि हमारी स्किन को ग्लोइंग बनानें में कारगर साबित हो सकता है. ऐसे में आप हल्दी, दुध और शहद से बना हुआ मास्क अपने चेहरे पर लगा सकते है. ये मास्क लगाने के बाद से ही आपको अपने चेहरे पर बेहतरीन रिजल्ट देखनें को मिल सकते है.
शहद से बना हुआ मास्क
एक लंबे समय से शहद को बेहतरीन और अच्छा मॉइस्चराइज़ माना जा रहा है. जिसे लोग पुराने समय में भी इस्तेमाल किया करते थे. ये स्किन से जुड़ी हर दिक्कत को हल करने में कारगर माना जाता है. ऐसे में आप शहद और दालचीनी से बना हुआ फेस मास्क अपने चेहरे पर अच्छे से अप्लाई कर सकते है. जिससे आप स्किन भी काफी बेहतरीन होगी और साथ ही ग्लो भी आपको देखनें को मिलेगा.
पपीते से बना हुआ मास्क
पपीता और नींबू के रस का मास्क आपके चेहरे पर मौजुद ओपन पोर्स को अच्छे से ट्रीट करता है. जिसमें आपके चेहरे पर एक अनोखी सी चमक भी ये मास्क लेकर के आता है. चेहरे की स्किन को टाइट कर के ये आपके चेहरे पर निखार देता है. 20 मिनट तक इस मास्क को अप्लाई करें और धो लें.