New Year 2024: अब कुछ ही दिनों में नए साल का आगाज होने के लिए जा रहा है. जहां पर लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ इस नए साल की शुरूआत करेंगे. अब ऐसे में हर कोई चाहता है, कि नया साल अच्छी तरक्की लेकर के आए और साथ ही बहुत सारी खुशियां लेकर के आए है. अब ऐसे में लोग बहुत सी नई चीजों को अपने घरों में लेकर के आते है, ताकि उनके घरों में खुशहाली बनी रहे. हिंदु धर्म में ऐसे बहुत सी चीजों के बारें में बताया जाता है. जिनको घर में लगाने भर से ही आपके घर में सकारात्मक प्रभाव देखनें को मिलते है. आज के इस ब्लॉग में हम आपको बतानें जा रहे है, कुछ ऐसे पौधों के बारें में जिनकी मदद से आपके घर में धन, वैभव और खुशियों की कभी भी कमी नही आएगी. आइए जानते है इनके बारें में.
हरसिंगार का पौधा
धार्मिक मतों के मुताबिक ये बताया जाता है, कि अगर कोई भी नए वर्ष की शुरूआत में अपने घर पर हरसिंगार का पौधा लगाता है, तो इससे घर की हवा काफी ज्यादा शुद्ध होती है. साथ ही में घर में रह रहे लोगों के मन भी शांत रहते है. जिससे घर में कलह क्लेश मिट जाते है. इसके साथ ही में आपको ये बात ध्यान में रखनी चाहिए , कि आपको हरसिंगार का ये पौधा अपने घर के सेंटर में ही लगाना चाहिए. इसके अलावा आप इसे अपने घर के पिछले हिस्से में भी स्थापित कर सकते है.
चमेली का पौधा
नए साल के दौरान अगर आप अपने घर में चमेली का पौधा लगाते है, तो इससे आपको अपने घर में बहुत से अच्छे बदलाव देखनें को मिलेंगे. बतादें, कि चमेली का पौधे में आने वाले सफेद फूल घर में रहने वाले सभी सदस्यों के विचारों को सकारात्मक बनानें में मदद करते है.
तुलसी का पौधा
हिंदू धर्म में तुलसी का पौधा सबसे ज्यादा शुभ माना गया है. धार्मिक मतों के मुताबिक माना गया है, कि जिस भी घर में तुलसी का पौधा मौजुद होता है साथ ही रोजाना घर में तुलसी के पौधे के आगे एक घी का दिया लगाया जाता है. तो उस घर में किसी भी प्रकार के दुख का आना नामुमकिन होता है. भगवान श्री हरि और माता लक्ष्मी जी की कृपा ऐसे घरों में हमेशा बनी रहती है.





