Tata Cars: इंडियन ऑटो मार्केट में लोगों की पहली पंसद पर हमेशा टाटा कंपनी का नाम होता है. ऐसा इसलिए है, क्योंकि कंपनी किफायती दामों के साथ ही में बेस्ट फीचर्स भी अपनी गाड़ियों को उपलब्ध कराती है. अगर आप भी हाल ही में टाटा कपंनी की दो बेहतरीन गाड़ियों में से कोई एक खरीदनें की सोच रहे है, तो ये खबर आपके बहुत काम आने वाली है. हम बात कर रहे है टाटा पंच और टाटा नेक्सन के बारें में. जिन्हें दो साल पहले यानि 2021 में मार्केट में लाया गया था. लॉन्च के बाद से ही इन गाड़ियों को खरीदनें के लिए ग्राहकों की लाइन लग गई थी. ऐसा इसलिए हुआ था, क्योंकि कंपनी ने अपनी इन गाड़ियों में बेहतरीन और दमदार फीचर्स की पेश कश की थी. दोनो ही गाड़ियों की सेल पिछले दो सालों से बेहतरीन हुई है. जिसमें लोग जमकर के इन गाड़ियों को खरीद रहे है.
साल 2021 में लॉन्च हुई टाटा कपंनी की ये गाड़ियां आज भी लोगों को काफी ज्यादा पसंद है. वहीं आपको बतादें, कि टाटा पंच और नेक्सन की सेल में कुछ खास अंतर नही है. बात करें टाटा नेक्सन की सेल के बारें में, तो आपको बतादें कि नवंबर 2023 में टाटा कपंनी ने अपने इस मॉडल् की लगभग 14,916 युनिटस को सेल किया था. वहीं पर आपको बतादें, कि साल 2022 में इस कार का बिजनेस थोड़ा सा ज्यादा रहा था. जहां पर कपंनी ने नेक्सन के 15,871 यूनिटस को सेल किया था. टाटा पंच की सेल की अगर हम बात करते है, साल 2023 के नवंबर में ये सेल करीबन 14,383 यूनिटस की रही है. वहीं पर साल 2022 में टाटा पंच की तकरीबन 12,131 यूनिटस को सेल किया गया है. आकड़ों के हिसाब से यदि देखा जाए, तो टाटा नेक्सन की सेल में साल 2022 की सेल से काफी अंतर देखनें को मिला है. वहीं दूसरी तरफ टाटा पंच की सेल में बढ़ोतरी होती दर्ज की गई है. आपको बतादें, कि टाटा कंपनी की पंच गाड़ी इस समय साल की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी लिस्ट में शामिल कर दी गई है.
फीचर्स और प्राइस Tata Nexon
अगर टाटा नेक्सन के फीचर्स के बारें में बात की जाए, तो आपको बतादें कि मार्केट में ये कार आपको 8 लाख रूपये से लेकर के 15 लाख रूपये तक की कीमत में उपलब्ध हो जाएगी. टाटा कंपनी की इस कार में आपको 1.2L लीटर का टर्बो इंजन दिया जाता है. इसके साथ ही में 1.5 लीटर का डीजल इंजन का विकल्प भी इस कार में आपको मिल जाता है.
Tata Punch फीचर्स और प्राइस
मार्केट में आपको टाटा पंच कार 6 लाख रूपये से लेकर के 10 लाख रूपये तक की कीमत में मिल जाएगी. बतादें, कि ये कार आपको बेस्ट फीचर्स के साथ उपलब्ध कराई जाती है. जिसमें आपको 1.2 लीटर का बेहतरीन पेट्रोल इंजन दिया जाता है.