BSNL के इस प्लान की कीमत 2,998 रुपये है। इस प्लान में हर रोज 100 SMS मिलते हैं। कायदे से देखा जाए तो हर रोज 6.59 रुपये खर्च करने पर आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा 3 जीबी डाटा और 100 एसएमएस मिलते हैं। यह BSNL का सबसे किफायती लंबी वैधता वाला प्लान है। इस प्लान की सबसे खास बात यह है कि इस प्लान को 3G और 4G दोनों यूजर्स इस्तेमाल कर सकते हैं। इस कीमत पर देश की कोई भी टेलीकॉम कंपनी इतनी वैधता नहीं दे रही है।
2998 रुपये में एक रिचार्ज प्लान पेश किया जा रहा है। इस प्लान के आगे जियो और एयरटेल के प्लान फेल हो जाते हैं। BSNL के इस प्लान में 445 दिनों की वैधता ऑफर की जाती है। जबकि इसी कीमत में आने वाले जियो और एयरटेल के प्लान 365 दिनों की वैधता के साथ आते हैं।
BSNL 2998 रुपये वाला प्लान
इस प्लान में 455 दिनों की वैधता ऑफर की जाती है। इस प्लान में डेली के हिसाब से 3 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है। साथ ही सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसके अलावा रोजाना 100 SMS दिए जाते हैं।
जिओ के मुकाबले बीएसएनएल का ये प्लान है बेस्ट।
BSNL का प्लान जियो और एयरटेल के मुकाबले काफी शानदार है, क्योंकि इसमें जियो और एयरटेल के मुकाबले ज्यादा वैधता ऑफर की जाती है। हालांकि BSNL प्लान 3G सपोर्ट के साथ आता है। जबकि एयरटेल और जियो में 4G Volte सपोर्ट दिया जाता है। मतलब जियो और एयरटेल के मुकाबले बीएसएनएल की स्पीड कम होती है।
ये प्लान भी ले सकते है।
BSNL के पास एक 797 रुपये का भी प्री-पेड प्लान है, हालांकि यह कंपनी का काफी पुराना प्लान है। BSNL के 797 रुपये वाले इस प्री-पेड प्लान में 300 दिनों की वैधता मिलती है, हालांकि पहले इसके साथ 365 दिनों की वैधता मिलती थी। BSNL के इस प्लान रोज 2GB डाटा मिलता है, हालांकि यह डाटा पहले 60 दिनों तक ही मिलेगा। इसके अलावा पहले 60 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 मैसेज मिलते हैं।
बचे हुए 240 दिन तक आपका सिम एक्टिव रहता है और इनकमिंग की सुविधा मिलती है। इस प्लान का एक नुकसान यह भी है कि इसमें 300 दिनों के लिए फ्री आउटगोइंग नहीं मिलती है। 60 दिनों के बाद यदि आपको कॉलिंग करनी है तो आपको रिचार्ज कराना होगा।