ViVo X90 Pro: वीवो के नए नए स्मार्टफोन नए फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ मौजूद है. इसी बीच अगर आप बेस्ट कैमरा क्वालिटी वाला फोन लेना चाहते है वीवो का ViVo X90 Pro 5G Smartphone पेश है.
इस फोन का लुक और डिज़ाइन एकदम बिंदास और आकर्षित कर देने वाला दिया गया है. वहीं इसके कैमरे की जानकारी दे तो आपको बता दें इसका कैमरा आपको बेस्ट क्वालिटी वाला अवेलेबल मिलेगा. आइए इस फोन की सारी जानकारी देते है.
ViVo X90 Pro Price
कीमत की जानकारी भी आपको बता देते है. कीमत इसकी आपको पढ़ने वाली है 91,999 रुपए तक. लेकिन इसको आप Flipkart से 21 प्रतिशत की छूट के साथ खरीद सकते है. इस छूट के बाद आप इसको 71,999 रुपए में ले सकते है. वहीं अगर आपके पास इतना बजट नहीं है तो आप इसको फाइनेंस पर भी ले सकते है. ईएमआई के तौर पर आपको हर महीने 2,523 रुपए का EMI देना है.
Vivo X90 Pro Features Detail
Vivo के इस हैंडसेट में आपको एक बड़ी वाली गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन की 6.78-इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी जा रही है. यह डिस्प्ले आपको 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ मिलेगी. यह डिस्प्ले आपको 2,800×1,260 पिक्सल रेज़ॉल्यूशन के साथ मिलेगी. इंटरनल स्टोरेज आपको 12GB की रैम और 256GB के इंटरनल स्टोरेज के साथ दी गई है.
ViVo X90 Pro Camera
कैमरा इसका आपको ट्रिपल कैमरा के सेटअप के साथ दिया है. इसका प्राइमरी कैमरा आपको 50MP का दिया गया है. दूसरा कैमरा इसका आपको 12MP अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ दिया है. फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए इसके आपको 32MP का कैमरा दिया जा रहा है.
ViVo X90 Pro Battery
Battery इसकी आपको सुपर फास्ट चार्जिंग के साथ 120W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,870mAh में दी गई है.इसको आप फुल चार्ज करने के बाद लंबे समय तक चल सकते है.