New Year 2024: कुछ ही दिनों बाद नया साल शुरू होने जा रहा है. जो कि लोगों के लिए नए अवसर और उममीदें लेकर के आता है. नए साल पर सब लोग चाहते है, कि पुराने वर्ष में जिन परेशानियों का सामना उन्हें करना पड़ा था उन सभी मुश्किलों से उन्हें छुटकारा मिले और एक नए सिरे से वे अपनी जिंदगी को शुरू कर पाए. सब नए साल से ये होप रखते है, कि आने वाला ये साल केवल खुशहाली को लेकर के आए है. ऐसे में आपको बतादें, कि वास्तु शास्त्र के मुताबिक बहुत सी ऐसी चीजें होती है, जिन्हें आपको नए साल के दौरान अपने घर में लेकर के आना चाहिए. आपको बतादें, कि अगर आप इन चीजों को अपने घर पर लेकर के आते है, तो इससे आपके घर में सुख और समृद्धि का वास होता है. आप अगर चाहते है, कि आने वाले साल में आपको कोई बड़ी दिक्कत या परेशानी का सामना ना करना पड़े तो ऐसे में आप इन चीजों को अपने घर में जरूर लेकर के आएं. आइए जानते है.
तुलसी का पौधा
बतादें, कि अगर आप अपने नए वर्ष को ज्यादा से ज्यादा खुशहाल बनाना चाहते है. तो आप अपने घर में तुलसी का पौधा ला सकते है. जानकारी के लिए बतादें, कि तुलसी के पौधे को हिंदू धर्म में काफी शुभ माना गया है. जिससे भगवान श्री हरि और माता लक्ष्मी की कृपा आपके घर पर हमेशा बरसती रहेगी.
घर पर लांए शंख
अगर आप आर्थिक तौर पर परेशान है, तो नए साल के अवसर पर आपको अपने घर में शंख लेकर के आना चाहिए. शंख यदि आप खरीदते है, तो इससे आपके परिवार में खुशियों का आगमन होता है. आपको बतादें, कि शंख को सुख और समृद्धि का प्रतीक माना गया है.
चांदी का कछुआ
धन और भौतिक सुखों के लिए आपकेा अपने घर में चांदी का कछुआ नए साल पर अवश्य लाना चाहिए. वास्तु में चांदी का कछुआ बहुत ही बहेतर माना गया है. जिसे घर में स्थापित करने से आपको धन से लेकर के हर एक चीज में लाभ प्राप्त होता है.
लाफिंग बुद्धा और मोर पंख घर में जरूर लांए
अगर आपके घर में झगड़े काफी ज्यादा रहते है, तो ऐसे में आपकेा लाफिंग बुद्धा नए साल के अवसर पर खरीदकर के अपने घर में लाना चाहिए. आप इसे अपने घर के मेन दरवाजें के पास में कही पर भी स्थापित कर सकते है. आपको इससे अपने घर में अच्छा प्रभाव देखनें केा मिलेगा. इसके साथ ही मोर पंख खरीद कर के अपने घर में ला सकते है. बतादे,ं मोर पंख माता लक्ष्मी को अति प्रिय है, जिससे आपके घर में हमेशा बरकत बनी रहती है.