Tips For Dry Eyes: सर्दियों के मौसम में अक्सर हमारे शरीर में बहुत तरह की परेशानियां हो जाती है. जैसे सर्दी जुकाम, बुखार और इसके साथ ही में आंखों में ड्राइनेस. की दिक्कत भी सर्दियों के मौसम में हमे देखनें को मिलती है. अब इसके पीछे के कारण की अगर बात करें, तो आपकेा बातदें, कि ठंड के मौसम में कम मात्रा में पानी पीने की वजह से आंखों में ड्राइनेस की परेशानी होती है. इस दिक्कत में हमें अक्सर आंखों में दर्द भी हो जाता है. इस मौसम में ये दिक्कत आमतौर पर ही देखनें को मिलती है. परंतु ध्यान ना देने पर ये दिक्कत बढ़ सकती है. जिसका आपको ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है. अगर आप भी ऐसी ही परेशानी से जूंझ रहे है, तो ये खबर आपके लिए है. आज के इस आर्टिकल में हम आपको बतानें जा रहे है, कुछ ऐसे टिप्स के बारें में जिनकी मदद से आप आंखों की परेशानी से छुटकारा पा सकते है. आइए जानते है.
आपको बतादें, कि अगर आप ज्यादा देर स्क्रीन पर काम करते है, या फिर ठंड के मौसम में सर्दी से बचनें के लिए ज्यादा देर हीटर या ब्लोअर के सामने बैठते है. तो इससे भी आपकी आंखों पर बुरा प्रभाव हो सकता है. आइए जानते है, कि कैसे आप अपनी आंखों में नमी को बरकरार रख सकते है. ये रहे कुछ उपाय.
ज्यादा से ज्यादा पीए पानी
आंखों की दिक्कत यदि आपको सर्दियों के मौसम में हो रही है. तो इसके लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप दिन में ज्यादा से ज्यादा पानी पींए. अपने आप को हाइड्रेट रखना सर्दियों के मौसम में बेहद जरूरी होता है. ऐसे में अगर आप पानी पीते है, तो आपकी बाॅडी में पानी से जुड़ी परेशानियां कम हो जाती है. साथ ही आपकी आंखें भी ठीक रहती है.
आंखों को पानी से दो से तीन बार धोंए
अगर आपकी आंखों में बहुत अधिक खुजली होती है, तो जरूरी है कि आप अपनी आंखों को नाॅर्मल वाॅटर से दो से तीन बार जरूर झपके मारें. इससे आंखों में मौजुद सारी गंदगी निकल जाती है.
बाहर निकलनें से पहले लगांए चश्में
जैसा कि हम सभी जानते है, कि आज के समय में बाहर कितना ज्यादा प्रदुषण है. ऐसे में आप जब भी घर से बाहर निकलें तो आपको अपनी आंखों का चश्में की मदद से जरूर ढकना चाहिए. जिससे प्रदुषित हवा आपकही आंखों के अंदर ना जाए. साथ ही आपकी आईज धूल से भी बच सके.
अपनी डाइट को सही करें
आंखों को हेल्दी रखनें के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है आपकी बेहतरीन डाइट. ध्यान रखें, कि अगर आप अपनी डाइट में प्रोपर पोषक तत्व का सेवन करते है, तो इससे आपकी आंखों में होने वाली सभी परेशानी खत्म हो सकती है. आंखों के लिए जरूरी पोषक तत्व है विटामिन ए और ओमेगा 3. जो कि आपको ज्यादा से ज्यादा फल और सब्जियां खानें से ही मिल सकता है. ऐसे में आंखों को हेल्दी रखनें के लिए डाइट को बेहतर करना सबसे जरूरी है.