नई दिल्ली: सर्दी का मौसम शुरू हो चुका है ऐसे में सभी लोग मूली का सेवन आम तौर पर करते ही है. सर्दी में मूली का सेवन अच्छा और फायदेमंद भी माना जाता है सेहत के लिए. इसके अंदर मौजूद विटामिन c और फाइबर भरपूर मात्रा में पाया जाता है. जो आपकी सेहत को अच्छा करने के साथ साथ इम्यूनिटी को भी मजबूत करता है.लेकिन आज इस खबर में हम आपको बताने वाले है कि अगर आप मूली का सेवन कर रहे है तो आप इसके साथ इन सभी चीजों को न खाएं. अगर अपने मूली के साथ यह सभी चीजें खा ली तो हो जायेगा बड़ा नुकसान जिसके असर से आपकी सेहत हो सकती है खराब.
मूली के साथ ने लें दूध
अगर आपने मूली खाई है तो इसके तुरंत बाद आप दूध का सेवन न करें. अगर आप मूली खाने के बाद दूध का सेवन करने तो इससे आपकी पाचन क्रिया खबर हो जाएगी.साथ ही साथ सीने के अंदर जलन और पेट संबंधित बीमारी भी होने लगेगी. तो आप मूली के बाद दूध न पिएं.
मूली और खीरा
अक्सर आपने देखा होगा मूली के साथ खीरा सलाद में रखा जाता है. लेकिन मूली के साथ खीरा रखना बिल्कुल गलत है. अगर आप मूली के साथ खीरा लेंगे तो इसका असर आपकी सेहत पर पढ़ सकता है. ये दोनो चीजें पेट के लिए एक साथ लेना ठीक नहीं है.
मूली और करेला
अगर आप मूली और करेला एक साथ खा रहे है तो इससे दूर बना लीजिए. करेला और मूली एक साथ खाने से इसका असर सीधे दिल पर पढ़ता है. इससे आपके दिल को बड़ा नुकसान होने की संभावना है.
मूली और संतरा
अगर आप मूली खाने के बाद संतरे का सेवन करेंगे तो यह जहर से कम नहीं है. ये फूड कॉम्बिनेशन सबसे बेकार और पेट खराब कर देने वाला कॉम्बिनेशन माना जाता है. तो आपकी सेहत पर गलत प्रभाव डाल देता है.
मूली और चाय
मूली की तासीर ठंडी होती है वहीं चार गर्म होती है. तो मूली खाने के एक घंटे तक चाय का सेवन न करें. इससे आपकी तबियत खराब हो सकती है.