नई दिल्ली: सर्दी का मौसम शुरू हो चुका है. ऐसे के ठंड लगना, खांसी होना, सीने में जकड़न, छाती में भारीपन, सांस लेने में दिक्कत, छींक आना और नाक बहने की दिक्कत हर किसी को हो जाती है. यह सभी चीजें ठंड के कारण होती है. लेकिन इन सभी बीमारियों का करना आपका ठंड के मौसम में खाया हुआ खाना होता है.
अगर आप इस सर्दी के मौसम में ठंडी तासीर वाले खाद्य पदार्थों का सेवन करेंगे तो यह सभी बीमारी होंगी ही. तो आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है कुछ ऐसी चीजें जिनसे आपको ठंड के मौसम में दूर रहना है. अगर आपने ठंड के मौसम में इन चीजों का सेवन किया तो आपके फेफड़ों में जमा हो जायेगी गंदगी. तो आइए जानते है वो सभी चीजें जिनसे सर्द मौसम में दूरी बनाना चाहिए.
खीरा
खीरा सेहत के लिए काफी अच्छा और फायदेमंद माना जाता है. खीरा हमारी पूरी एक हाइड्रेट करने का भी काम करता है.95% तक इसमें भरपूर मात्रा में पानी भी होता है. लेकिन अगर आप इसका सेवन सर्दी में करेंगे तो इससे आपको सर्दी-जुखाम होने की संभावना रहेगी.
दही
अगर आप सर्दी के मौसम में रात के समय दही लेंगे तो यह आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है.दही को तासीर काफी ठंडी होती है जिसको लेने से खांसी, जुकाम, बंद नाक और छाती में जकड़न, सांस लेने में दिक्कत आदि जैसी बीमारी हो सकती है.
लस्सी
सर्दी के मौसम में लस्सी से भी दूरी बनाएं. इसका सेवन आपको खांसी कर सकता है.इसके अलावा इसके सेवन से सिरदर्द, सांस लेने में दिक्कत , बुखार, कफ आदि जैसी दिक्कत हो सकती है.
तो ऊपर बताई गई वो सभी चीजें है जिनको आप सर्दी के मौसम में बिलकुल न खाएं. इन सभी चीजों की तासीर ठंडी होती है जिसके कारण अगर आप इनको लेंगे तो आपको भी सर्दी हो जायेगी.