Israel-Hamas War: इजरायजल और हमास की इस खौफनाक जंग में सबसे ज्यादा नुकसान गाजा और गाजा में रह रहे फलस्तीनियों का उठाना पड़ रहा है. 7 अक्टूबर से चल रही इस जंग में गाजा के बस रहे लोगों को केवल गोलीबारी और बमों की आवाज से गूंजता गाजा अपनी आंखों के आगे तबाह होता नजर आ रहा है. हर तरफ केवल चीखें और मदद कर पुकार के लिए लोग इधर से उधर भाग रहे है. रिपोर्ट के अनुसार, इस बात का दावा किया गया है कि गाजा के अदंर इस युद्ध के बाद से ही तकरीबन 40 हजार यानि 18 प्रतिशत इमारतों का पूरी तरह से नष्ट कर दिया गया है. आपकेा बतादें, कि ये रिपोर्ट संयुक्त राष्ट्र संग की और से जारी की गई है. मौत का आकड़ा भी इस जंग के दौरान काफी हद तक बढ़ गया है, जिसमें अभी तक 18 हजार लोग अपनीा जीवन खो चुके है. 7 अक्टूबर से जारी इस जंग में शुरूआत हमास ने की थी. जहां पर हमास ने इजरायली लोगों पर राॅकेट से हमले पर बड़ी संख्या में इजरायली नागरिकों को मौत के घाट उतार दिया था. अब ऐसे में इजरायली ने भी हमास को खत्म करने की कसम ठानते हुए, गाजा में लगातार हमास ठिकानों पर हमले किए. बतादें, कि इन हवाई और जमीनी हमलों में हमास के गाजा में स्थित बहुत से ठिकानों को नष्ट कर दिया गया है.
इतने लोग हुए बेघर
सयुंक्त राष्ट्र संग की रिपोर्ट में ये जानकारी मिली है, कि युद्ध के बाद से ही तरकरीबन 85 फीसदी लोगों को अपने आसियाने त्यागने पड़े. इसके साथ ही दिनों दिन गाजा के अंदर हालात बद से भी बदत्तर होते जा रहे है, क्योंकि दोनों ही तरफ से भीषण हमलों का प्रदर्शन जारी है. इमारतों के नुकसान के बारें में उच्च रिजॉल्यूशन उपग्रह द्वारा निर्मित तस्वीरों से पता चला है. गाजा के अंदर लोगों को जरूरी सुविधांए भी नही मिल पा रही है. आपको बतादें, कि सयुंक्त राष्ट्र के कुछ देशों की टीम जब गाजा के राफाह कस्बे के पास पहुंची. तो उन्होनें देखा कि अब लोगों के पास पेट भरने को खाना तक नही बचा है. हालात काफी ज्यादा खराब हो चले है. ऐसे में इस जंग को रोकना बेहद जरूरी हो चुका है.