नई दिल्ली: नया साल शुरू होने वाला है और अब नए साल को लेकर बंपर डिस्काउंट ऑफर चल रहा है. इसी बंपर डिस्काउंट ऑफर के चलते नए साल के तहत वनप्लस द्वारा भी OnePlus Community Sale 2023 निकाली गई है. तो अगर आप भी कोई नया वन प्लस वाला फोन लेने की सोच रहे है, तो आपको भारी छूट पर मिलेंगे वन प्लस के कई सारे मॉडल. तो आइए जानते है कौनसे मॉडल पर डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है.
OnePlus Pad
अगर आप वन प्लस की टैबलेट खरीदने की सोच रहे है, तो आपको OnePlus Pad पर भारी छूट मिल जाएगी. इस OnePlus pad की कीमत आपको 30,499 रुपये में पढ़ने वाली है. इसकी डिस्प्ले आपको शानदार और बेहतरीन दी गई है. जो अपको फुल एचडी के साथ फुल गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन में मिलेगी.
OnePlus Nord CE 3 Lite
अगला ऑफर आपको दिया जा रहा है OnePlus Nord CE 3 Lite 5G Smartphone पर, इसकी कीमत आपको 22,999 रुपये की पढ़ने वाली है. इस फोन की डिस्प्ले आपको 1.5K रेजॉलूशन के साथ है, जो अपको रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ में दी जाएगी. बैटरी के मामले में इसमें आपको 5000mAh की बैटरी दी जा रही है, जो 80W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट में है.
OnePlus Buds Pro 2
अगला ऑफर वन प्लस के OnePlus Buds Pro 2 का मिलेगा. जो आपको 11,999 रुपये में मिलेगा.
इसके अलावा भी और भी कई सारे ऑफर वन प्लस के हैंडसेट पर मिलने वाले है. तो अगर आप भी नए साल से पहले नया फोन वन प्लस का कोई मॉडल खरीदना चाहते है तो आपको मिल रहा है ईयर एंड के चलते वन प्लस द्वारा ऑफर. तो आप भी ऑफर का लाभ उठाएं और सस्ते में वन प्लस का हैंडसेट खरीदें. इसके अलावा और भी जानकारी प्राप्त आप वन प्लस की ऑफिशियल ऑनलाइन वेबसाइट पर कर सकते है.